बुध का मकर राशि में प्रवेश, 14 जनवरी को होंगे वक्री, इन राशियों की चमकेगी किस्मत

महान ग्रह बुध 28 दिसंबर 2022 को मकर राशि में प्रवेश कर रहे हैं। अभी तक बुध धनु राशि में थे। इसके बाद कुंभ राशि में प्रवेश कर जाएंगे। मिथुन और कन्या राशि के स्वामी बुध मीन राशि में नीच राशि तथा कन्या राशि में उच्च राशिगत संगज्ञ माने गए हैं। मकर राशि में रहते हुए बुध 14 जनवरी संक्रांति के अवसर पर वक्री होंगे और 3 सप्ताह बाद अर्थात् 4 फरवरी को बुध पुन: मार्गी हो जाएंगे। बुध के राशि बदलने से 12 राशियों में से 6 राशियों की किस्मत खुलने वाली है। क्या आप उन 6 राशियों में शामिल हैं आइए डालते हैं एक नजर उन राशियों पर—

मेष
गोचर करते हुए बुध मेष राशि के जातकों को बेहतरीन सफलता दिलाएंगे। यदि आप व्यापार करते हैं तो आपके व्यापार में उन्नति तो होगी ही आपके द्वारा लिए गए निर्णय और किए गए कार्यों की सराहना भी होगी। शासन सत्ता का पूर्ण सहयोग मिलेगा। चुनाव से संबंधित कोई निर्णय लेना चाह रहे हों तो और अवसर अच्छा है लाभ उठाएं। माता-पिता के स्वास्थ्य को लेकर कुछ चिंता बनी रहेगी। नौकरी पेशा लोग यदि अपना स्थान बदलना चाहे रहे तो उन्हें जरूर प्रयास करना चाहिए, उन्हें इस कार्य में सफलता मिलेगी।

वृषभ
गोचर करते हुए बुध इस राशि के जातकों की धर्म एवं आध्यात्म के प्रति रुचि बढ़ाएंगे। उनका भाग्य खुलेगा और बेरोजगार लोगों का रोजगार के लिए किया गया प्रयास रंग लाएगा। निजी विदेशी कम्पनियों में कार्य करने की इच्छा रखने वाले और विदेशी नागरिकता प्राप्त करने का प्रयास करने वाले जातकों के लिए बुध के गोचर से अवसर प्राप्त होंगे। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में लगे इस राशि के जातकों के लिए समय अनुकूल रहेगा। संतान के दायित्व की पूर्ति होगी। नव दंपतिके लिए संतान प्राप्ति एवं प्रादुर्भाव के भी योग।

कर्क
गोचर करते हुए बुध का प्रभाव दांपत्य जीवन के लिए सुखद रहेगा। शादी-विवाह से संबंधित वार्ता भी सफल रहेगी। केंद्र अथवा राज्य सरकार के विभागों में प्रतीक्षित कार्य संपन्न होंगे। किसी भी नए टेंडर का आवेदन करना चाह रहे हों तो उस दृष्टि से भी ग्रह गोचर अनुकूल रहेगा। साझा व्यापार करने से परहेज करें। इस अवधि के दौरान किसी को भी अधिक धन उधार के रूप में ना दें अन्यथा आर्थिक हानि की संभावना अधिक रहेगी।

कन्या
इस राशि के जातकों को गोचर करते हुए बुध का प्रभाव बेहतरीन सफलता दिलाएगा। कोई भी बड़े से बड़ा कार्य आरंभ करना चाहें अथवा किसी नए अनुबंध पर हस्ताक्षर करना चाहें तो उस दृष्टि से भी गोचर अनुकूल रहेगा। प्रेम संबंधी मामलों में प्रगाढ़ता आएगी। प्रेम विवाह भी करना चाह रहे हों तो अवसर बेहतरीन रहेगा। प्रतियोगियों के लिए समय और अनुकूल रहेगा। परिवार के वरिष्ठ सदस्यों तथा बड़े भाइयों से भी सहयोग के योग।

वृश्चिक
वृश्चिक राशि के जातकों को बुध अच्छा फल प्रदान करेंगे। आपके द्वारा लिए गए निर्णय और किए गए कार्यों की प्रशंसा होगी। धर्म और अध्यात्म कार्य के प्रति रुचि बढ़ेगी। नव दंपत्ति के लिए संतान प्राप्ति एवं प्रादुर्भाव के भी योग बनेगे। अपनी योजनाएं रहस्यमय रखते हुए कार्य करेंगे तो अधिक सफल रहेंगे। परिवार में अपने से छोटे लोगों से मतभेद को दूर करने का प्रयास करें। मतभेद को बढऩे न दें अन्यथा हानि होगी।

मकर
गोचर करते हुए बुध किसी वरदान से कम नहीं है इसलिए कोई भी नया व्यापार आरंभ करना हो अथवा नए अनुबंध पर हस्ताक्षर करना हो तो निर्णय लेने में विलंब न करें। विदेशी कंपनियों में सर्विस अथवा नागरिकता के लिए किया गया प्रयास भी सफल रहेगा। संतान के दायित्व की पूर्ति होगी। नव दंपत्ति के लिए संतान प्राप्ति एवं प्रादुर्भाव के भी योग। विवाह संबंधी वार्ता भी सफल रहेगी। अपनी ऊर्जाशक्ति के बल पर मान सम्मान अर्जित करेंगे।

Home I About Us I Contact I Privacy Policy I Terms & Condition I Disclaimer I Site Map
Copyright © 2024 I Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved I Our Team