आज से कुंभ राशि में गोचर कर रहे हैं मंगल, अन्य राशियों पर कैसा प़डेगा प्रभाव, जानिये

सूर्य ने 14 मार्च से मीन राशि में गोचर कर चुके हैं। अब मंगल 15 मार्च की शाम 06 बजकर 08 मिनट पर मकर राशि की यात्रा समाप्त करके कुंभ राशि में प्रवेश कर रहे हैं। इस राशि पर ये 23 अप्रैल की सुबह 08 बजकर 38 मिनट तक गोचर करेंगे उसके बाद मीन राशि में चले जाएंगे। कुंभ राशि पर इनके गोचरकाल का अन्य राशियों पर कैसा प्रभाव पड़ेगा, आइए डालते हैं एक नजर—

मेष

राशि से एकादश लाभ भाव में गोचर करते हुए मंगल का प्रभाव बेहतरीन सफलता दिलाएगा। आय के साधन तो बढ़ेंगे ही लिए गए निर्णय और किए गए कार्यों की सराहना भी होगी। काफी दिनों का दिया गया धन भी वापस मिलने की उम्मीद है। परिवार के वरिष्ठ सदस्यों से सहयोग मिलेगा। संतान के दायित्व की पूर्ति होगी। नव दंपति के लिए संतान प्राप्ति और प्रादुर्भाव के भी योग हैं। विद्यार्थियों और प्रतियोगिता में बैठने वाले छात्रों के लिए भी समय अनुकूल रहेगा।

वृषभ
राशि से दशम कर्म भाव में गोचर करते हुए मंगल का प्रभाव कई तरह के अप्रत्याशित उतार चढ़ाव का सामना करवाएगा। माता-पिता में से किसी का स्वास्थ्य खराब हो सकता है। जमीन जायदाद संबंधी विवाद हल होंगे। मित्रों तथा संबंधियों से अप्रिय समाचार की सूचना मिल सकती है। यात्रा सावधानी पूर्वक करें। सामान चोरी होने से बचाएं। वाहन का क्रय करना चाह रहे हों तो उस दृष्टि से भी ग्रह गोचर अनुकूल रहेगा। सरकारी विभागों में प्रतीक्षित कार्य संपन्न होंगे।

मिथुन
राशि से नवम भाग्य भाव में गोचर करते हुए मंगल का प्रभाव धर्म और आध्यात्म के प्रति उदासीनता ला सकता है, यद्यपि यह है दीर्घकालिक नहीं रहेगा किंतु फिर भी कहीं ना कहीं परेशानियां उपस्थित करेगा। अपने अदम्य साहस और पराक्रम के बल पर विषम हालात को भी आसानी से नियंत्रित कर लेंगे। अत्यधिक भागदौड़ के कारण आर्थिक तंगी का भी सामना करना पड़ सकता है। विदेशी कंपनियों में नौकरी और नागरिकता के लिए किया गया प्रयास भी सफल रहेगा।

कर्क
राशि से अष्टम आयु भाव में गोचर करते हुए मंगल का प्रभाव कई तरह के अप्रत्याशित उतार-चढ़ाव का सामना करवाएगा। स्वास्थ्य के प्रति अत्यधिक सावधान रहने की आवश्यकता है। यात्रा के समय वाहन दुर्घटना से बचें। अग्नि, विष और दवाओं के रिएक्शन से भी बचें। कार्यक्षेत्र में षड्यंत्र का शिकार हो सकते सावधान रहें। बेहतर रहेगा कार्य संपन्न करें और सीधे घर आएं। इन सबके बावजूद कहीं न कहीं पैतृक संपत्ति संबंधी विवाद हल होने की संभावना है। आकस्मिक धन प्राप्ति के योग हैं।

सिंह

राशि से सप्तम दांपत्य भाव में गोचर करते हुए मंगल का प्रभाव बहुत अच्छा नहीं कहा जा सकता किंतु कार्य व्यापार की दृष्टि से अपेक्षाकृत बेहतर रहेगा। दांपत्य जीवन में कड़वाहट बढ़ सकती है। अलगाव की स्थिति उत्पन्न न होने दें। वैवाहिक वार्ता में थोड़ा और समय लगेगा। इस अवधि के मध्य साझा व्यापार करने से बचें और कोई भी कार्य जब तक पूर्ण न कर लें उसे सार्वजनिक न करें। शासनसत्ता का पूर्ण सहयोग मिलेगा। प्रेम संबंधी मामलों में उदासीनता रहेगी।

कन्या

राशि से छठे शत्रु भाव में गोचर करते हुए मंगल का प्रभाव बेहतरीन सफलता कारक रहेगा किंतु इस अवधि के मध्य किसी को भी अधिक धन उधार के रूप में न दें अन्यथा वह धन समय पर नहीं मिलेगा। गुप्त शत्रु परास्त होंगे। कोर्ट कचहरी के मामलों में भी निर्णय आपके पक्ष में आने के संकेत हैं। मित्रों और संबंधियों से अप्रिय समाचार प्राप्ति की संभावना है। यात्रा सावधानीपूर्वक करें। वाहन दुर्घटना से बचें। स्वास्थ्य के प्रति भी अत्यधिक चिंतनशील रहने की आवश्यकता है। कार्य बाधा दूर होगी।

तुला

राशि से पंचम विद्या भाव में गोचर करते हुए मंगल का प्रभाव काफी मिलाजुला रहेगा। विद्यार्थियों और प्रतियोगिता में बैठने वाले छात्रों को परीक्षा में अच्छे अंक लाने के लिए और प्रयास करने होंगे। संतान संबंधी चिंता परेशान कर सकती है उन्हें गलत संगति से बचाएं। उच्चाधिकारियों से संबंध मजबूत बनेंगे। कार्य व्यापार में उन्नति रहेगी। दांपत्य जीवन में कड़वाहट न आने दें। ससुराल पक्ष से सहयोग के योग हैं। वैवाहिक वार्ता सफल होने में थोड़ा और समय लगेगा।

वृश्चिक

राशि से चतुर्थ सुख भाव में गोचर करते हुए मंगल का प्रभाव बहुत अच्छा नहीं कहा जा सकता। सफलताओं का सिलसिला तो चलता रहेगा किंतु कहीं न कहीं पारिवारिक कलह और मानसिक अशांति का सामना करना ही पड़ेगा। अपनी रणनीतियों तथा योजनाओं को गोपनीय रखते हुए कार्य करेंगे तो अधिक सफल रहेंगे। शीर्ष अधिकारियों से संबंध मजबूत बनेंगे। जमीन-जायदाद संबंधी मामले हल होंगे। वाहन का भी क्रय कर सकते हैं। यात्रा के समय सामान चोरी होने से बचाएं।

धनु

राशि से तृतीय पराक्रम भाव में गोचर करते हुए मंगल का प्रभाव बेहतरीन सफलता कारक रहेगा। अपने पराक्रम के बलपर कठिन परिस्थितियों को भी आसानी से नियंत्रित करने में सफल रहेंगे। परिवार के भाइयों से मतभेद बढ़ने न दें। धर्म और आध्यात्म के प्रति रुचि बढ़ेगी। जरूरतमंदों की मदद करने के लिए भी आगे आएंगे। विदेशी कंपनियों में सर्विस अथवा नागरिकता के लिए किया गया प्रयास भी सफल रहेगा। किसी दूसरे देश के लिए वीजा आदि का भी आवेदन करना चाह रहे हों तो अवसर अनुकूल है।

मकर

राशि से द्वितीय धन भाव में गोचर करते हुए मंगल का प्रभाव मिलाजुला फल कार्य रहेगा। आय के साधन बढ़ेंगे। काफी दिनों का दिया गया धन भी वापस मिलने की उम्मीद है किंतु कई बार अपनी वाणी के कारण ही आपको नुकसान का भी सामना करना पड़ेगा। स्वास्थ्य विशेष करके रक्त विकार संबंधी बीमारियों से सावधान रहें। विवादित मामले कोर्ट कचहरी से बाहर ही सुलझाएं। कार्यक्षेत्र में भी षड्यंत्र का शिकार होने से बचें। परिवार में मांगलिक कार्यों का सुअवसर आएगा।

कुंभ

आपकी राशि में गोचर करते हुए मंगल कहीं न कहीं स्वभाव में उग्रता ला सकते हैं। इसलिए जिद और आवेश को नियंत्रित रखते हुए कार्य करेंगे तो अधिक सफल रहेंगे। केंद्र अथवा राज्य सरकार के विभागों के प्रतीक्षित कार्य संपन्न होंगे। किसी भी तरह के टेंडर आदि के लिए आवेदन करना चाह रहे हों अथवा सरकारी नौकरी के लिए प्रयास करना चाह रहे हों तो उस दृष्टि से यह समय अपेक्षाकृत बेहतर रहेगा। संतान के दायित्व की पूर्ति होगी। नव दंपति के लिए संतान प्राप्ति के योग है।

मीन

राशि से बारहवें व्यय भाव में गोचर करते हुए मंगल का प्रभाव अत्यधिक भागदौड़ और खर्च का सामना करवाएगा। इस अवधि के मध्य आप जितना प्रयास करेंगे उतना धन अर्जित नहीं कर पाएंगे, फिर भी किए गए कार्यों की सराहना होगी। गुप्त शत्रुओं से भय बना रहेगा। विवादित मामले कोर्ट कचहरी से बाहर ही सुलझाएं। इस अवधि के मध्य किसी को भी अधिक धन उधार के रूप में न दें अन्यथा आर्थिक हानि का सामना करना ही पड़ेगा। परिवार में अलगाववाद की स्थिति उत्पन्न न होने दें। स्वास्थ्य के प्रति चिंतनशील रहें।

Home I About Us I Contact I Privacy Policy I Terms & Condition I Disclaimer I Site Map
Copyright © 2024 I Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved I Our Team