मंगल का तुला राशि में प्रवेश, तुला के अतिरिक्त इन राशियों पर होगा प्रभाव

हाल में सूर्य ने तुला राशि में प्रवेश किया था और अब गुरुवार, 21 अक्टूबर की रात करीब 1.30 बजे मंगल कन्या से निकलकर तुला राशि में प्रवेश करेगा। ज्ञातव्य है कि तुला शुक्र के स्वामित्व वाली राशि है। मंगल 4 दिसंबर तक तुला में रहेगा, इसके बाद वृश्चिक राशि में प्रवेश करेगा। ज्योतिषाचार्यों के अनुसार मंगल के तुला राशि में आने से वर्षा की स्थिति समान्य हो जाएगी। भूकंप और अन्य प्राकृतिक आपदाओं के योग बन सकते हैं। गुरुवार, 21 अक्टूबर को चंद्र मेष राशि में रहेगा। गुरुवार को अश्विनी नक्षत्र होने से मानस नाम का शुभ योग बन रहा है। इस योग में किए गए शुभ काम जल्दी सफल हो सकते हैं। गुरुवार को भगवान विष्णु की पूजा करें, पीले वस्त्र चढ़ाएं। केले और बेसन का लड्डू का भोग लगाएं। ऊँ नमो भगवते वासुदेवाय मंत्र का जाप करें। जयपुर के ज्योतिषाचार्य पंडित भगवान सहाय जोशी के अनुसार गुरुवार, 21 अक्टूबर को मेष, सिंह, मकर और मीन राशि के लोगों को लाभ मिलने के योग हैं। मंगल मकर राशि में उच्च का होता है और कर्क में नीच का हो जाता है। तुला राशि वालों के लिए सम्प्रभावी रहेगा। तुला और कुंभ राशि के लोग सतर्क रहकर काम करेंगे तो परेशानियां दूर हो सकती हैं।

आइए डालते हैं एक नजर उन राशियों पर जिन पर मंगल के तुला राशि में आने और गुरुवार को मानस नामक शुभ योग बनने का प्रभाव नजर आएगा—

तुला
आज समय और भाग्य आपके पक्ष में काम कर रहे हैं, आज जिस काम में हाथ डालेंगे, वह काम सुचारू रूप से संपन्न हो जाएगा। इससे आपका आत्मविश्वास भी बढ़ेगा। विद्यार्थी वर्ग को भी अपनी मेहनत से अचानक ही कोई उपलब्धि प्राप्त होगी। ध्यान रखें कि वित्तीय कार्यों में हिसाब-किताब करते समय किसी प्रकार की गलतफहमी हो सकती है। किसी भी दस्तावेज या पेपर संबंधी कार्य में हस्ताक्षर करने से पहले अच्छी तरह जांच-पड़ताल कर लें। आज किसी भी प्रकार के निवेश संबंधी कार्य न करें।
व्यापार में निर्माण संबंधी कार्यों पर अधिक सावधानी बरतने की जरूरत है, क्योंकि लापरवाही की वजह से नुकसान तो होगा ही साथ में मान-सम्मान पर भी धब्बा लगेगा। चिटफंड संबंधित कंपनियों में किसी भी प्रकार का निवेश न करें तो उचित रहेगा। पति-पत्नी के संबंधों में मधुरता रहेगी और घर में नजदीकी रिश्तेदारों के आने से चहल पहल और खुशी भरा वातावरण रहेगा।
नसों में दर्द और खिंचाव जैसी स्थिति महसूस रहेगी। योगा और व्यायाम पर भी अधिक समय व्यतीत करें।

मेष
आप अपने विश्वास और कार्य क्षमता से स्थितियों को और बेहतर बनाने की कोशिश करें। सफलता मिलेगी। प्रॉपर्टी संबंधी मामला अटका हुआ है तो उस पर ध्यान केंद्रित करें। अवश्य ही सफलता मिलेगी।
बाहरी व्यक्तियों और दोस्तों की सलाह आपके लिए नुकसानदायक साबित हो सकती है। इसलिए उनकी बातों पर विश्वास न करें, अपने निर्णय को ही सर्वोपरि रखें। बहुत अधिक मेहनत करने की आवश्यकता है।
व्यापार में किसी भी प्रकार की रिस्क लेने से बचें, इस समय नुकसान की आशंका है। इन्वेस्टमेंट करते समय अपने बजट का ध्यान रखें। नौकरी में तरक्की से योग बने हुए हैं। इसलिए एकाग्र रहें।
पति-पत्नी के बीच किसी पारिवारिक मुद्दे को लेकर कहासुनी हो सकती है। समझदारी से काम लें और घर की बातों को बाहर जाहिर न होने दें। डायबिटीज और बीपी संबंधी परेशानी बढ़ सकती है। अपनी नियमित जांच करवाएं तथा उचित इलाज लें।

सिंह
आपकी योग्यता लोगों के समक्ष खुलकर सामने आएगी, इसलिए लोगों की परवाह न करके अपने मन मुताबिक कार्यों पर ही ध्यान केंद्रित करें। पहले तो अफवाहें उठेंगी, लेकिन आपको उपलब्धि हासिल होने से यही लोग आपके पक्ष में हो जाएंगे।
कभी-कभी आपका मन विचलित हो जाता है। इसलिए अपने मन को संयमित करके रखना अति आवश्यक है। जीत हासिल होने पर ईगो और घमंड आपके ऊपर हावी हो सकते हैं, सावधान रहें। अनावश्यक यात्रा को स्थगित ही रखें।
कार्य क्षेत्र में लगभग सभी काम निर्विघ्न पूरे होते जाएंगे। धन संबंधी स्थिति पहले से बेहतर होगी। नौकरी पेशा व्यक्ति अपने कार्यों को पूरी निष्ठा से करें, क्योंकि पदोन्नति के अवसर बने हुए हैं। किसी विपरीत लिंगी मित्र से मुलाकात होने से मन प्रफुल्लित रहेगा। पुरानी बातें भी ताजा होंगी और आप अपने अंदर पुन: नई उर्जा का संचार महसूस करेंगे।
सर्वाइकल और जोड़ों की समस्या बढ़ सकती है। अपने स्वास्थ्य को उचित बनाए रखने के लिए व्यायाम और योगा को अपनी दिनचर्या में अवश्य शामिल करें।

मकर
प्रतिष्ठित लोगों के साथ संपर्क लाभदायक और सम्मानजनक रहेंगे। उनके साथ समय व्यतीत करना और सामाजिक गतिविधियों में भाग लेना आपके व्यक्तित्व में और अधिक निखार लाएगा। रुके हुए अधिकतर काम बन सकते हैं, इसलिए अपने काम पर अधिक ध्यान केंद्रित रखें।
आपके अपने ही कुछ मित्र आपकी परेशानी का कारण बन सकते हैं। बेहतर होगा कि उनकी बातों पर विश्वास न करके अपनी कार्य क्षमता द्वारा ही सारे निर्णय लें तो उत्तम रहेगा। किसी प्रकार की आर्थिक नुकसान और मानहानि की भी संभावना बन रही है।

व्यवसाय संबंधी गहरी नॉलेज वाले व्यक्तियों के साथ कुछ समय व्यतीत करें। उनसे आपको व्यवसाय में लाने संबंधी उत्तम जानकारी प्राप्त होगी। आपको नए आर्डर और अनुबंध भी प्राप्त हो सकते हैं। नौकरी पेशा व्यक्तियों को काम की अधिकता की वजह से ओवरटाइम करना पड़ सकता है।
आप अपनी व्यस्तता की वजह से परिवार को ध्यान नहीं दे पाएंगे, परंतु पारिवारिक जनों का सहयोग आप में विश्वास और आत्मबल को बनाकर रखेगा। थकान की वजह से सिरदर्द या माइग्रेन शुरू हो सकता है। समय पर अपना उचित इलाज लें तो जल्दी ही स्वस्थ हो जाएंगे।

मीन
आज अचानक कोई महत्वपूर्ण सूचना प्राप्त होगी। कोई रुका हुआ जमीन-जायदाद संबंधी कार्य में भी सफलता मिलने के योग बन रहे हैं। किसी विशेष व्यक्ति या मित्र से मुलाकात आपको बहुत अधिक प्रसन्न व प्रफुल्लित करेगी।
मन में कुछ अनहोनी जैसी आशंका होने से भय रहेगा, लेकिन यह मात्र आपका भ्रम ही है, इसलिए अपने स्वभाव पर नियंत्रण रखें। कभी-कभी आपका अधिकार पूर्ण स्वभाव आहत कर देता है। इस बात का विशेष ध्यान रखें।
आपको उच्च अधिकारियों और अनुभवी व्यक्तियों का सहयोग प्राप्त होगा, जिससे आपको अपने कार्य में मन-मुताबिक सफलता भी हासिल होगी। कोई बड़ा ऑर्डर मिलने की संभावना है, परंतु अपने सामान की क्वालिटी पर भी ध्यान रखना आवश्यक है।
पारिवारिक वातावरण सुखद बना रहेगा। प्रेम संबंध भी रोमांटिक ही रहेंगे। गैस और एसिडिटी की वजह से दिनचर्या कुछ अस्त-व्यस्त रहेगी। खान-पान में संयम रखें और कुछ समय योगा में भी व्यतीत करें।

Home I About Us I Contact I Privacy Policy I Terms & Condition I Disclaimer I Site Map
Copyright © 2025 I Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved I Our Team