मंगल का मिथुन राशि में प्रवेश, 12 राशियों पर होगा यह प्रभाव

आने वाले 4 दिनों में ब्रह्माण्ड के दो बड़े ग्रह मंगल व शनि देव का राशि परिवर्तन होने जा रहा है। 13 मार्च सोमवार आज मंगल मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे और दो दिन बाद 15 मार्च बुधवार को शनि देव शतभिषा नक्षत्र में आएंगे। मंगल के राशि परिवर्तन से सभी 12 राशियाँ प्रभावित होंगी।

आइए डालते हैं एक नजर राशियों पर होने वाले प्रभाव पर...

मेष
मेष राशि वालों की बात करें तो यह गोचर काफी अच्छा रहेगा। आप लक्ष्य को पूरा करने की भरपूर कोशिश करेंगे। नई योजना बनाएंगे और उस पर कार्य कर पाएंगे।

वृष
किसी भी प्रकार के निवेश को लेकर सावधानी बरतनी होगी। साथ ही आप खुलकर पैसा खर्च करेंगे। बात करते हुए परिजनों से सावधानी बरतनी होगी। हो सकता है आपकी कोई बात परिजनों के साथ वाद-विवाद की स्थिति पैदा कर दे। यह आपके लिए नुकसान दायक हो सकता है।

मिथुन
आप अपने किसी पुराने प्रोजेक्ट को फिर से शुरू करने की योजना बनाएंगे। अपने क्रोध पर काबू पाने का प्रयास करें। हालांकि परिस्थितियाँ ऐसी बनेंगी जो आपको क्रोध दिलाएंगी।

कर्क
कर्क राशि के जातकों में मंगल अभी 12वें भाव से गुजर रहा होगा। इस दौरान इस राशि के जातक अपने काम को लेकर काफी गोपनीय रहेंगे या अकेले काम करना पसंद करेंगे। विदेश से जुड़े काम में आपको फायदा हो सकता है।

सिंह
अपनी आय को बढ़ाने का प्रयास करेंगे। साथ ही आप इसके लिए कुछ नए प्रयोग भी करना पसन्द करेंगे। आपका पूरा ध्यान अपने परिवार के लिए आपकी आय बढ़ाने पर लगा रहेगा। इसमें आपको कुछ हद तक कामयाबी भी हाथ लगेगी।

कन्या
कन्या राशि के जातक अपने लक्ष्य के प्रति सचेत रहेंगे। इस राशि के जातकों को अपने पास-पड़ोसियों से पूरा सहयोग मिलेगा। अपने कॅरियर को लेकर असमंजस बना रहेगा। अधूर-झूल के चलते अपनी नौकरी को खतरा पैदा कर सकते हैं। कोई भी निर्णय लेने से पहले अपने परिजनों विशेष रूप से अपने जीवन साथी से सलाह मशविरा जरूर करें।

तुला
तुला राशि के लिए मंगल के गोचर के कारण जीवन व्यवस्थित होने लगेगा। इस राशि के जातकों में आत्मविश्वास में वृद्धि होगी और अपने जीवन की दिशा और दशा को बदलने के लिए लगातार प्रयत्नशील होंगे। संतान पक्ष को लेकर कुछ चिंता होगी, विशेषकर उनके कॅरियर को लेकर। हालांकि आने वाले समय में इस पक्ष की ओर से भी निश्चिंत हो जाएंगे। जीवन साथी के साथ वैचारिक मतभेद रहेगा, जिसके चलते परिवार में कलह का माहौल बन सकता है।

वृश्चिक
आप जल्दबाजी में अपने काम बिगाड़ सकते हैं। वाहन चलाने या किसी इलेक्ट्रिक उपकरण का इस्तेमाल करने में सावधानी रखें।

धनु
इस राशि के जातक अपने तनाव को कम करने में सफल होंगे। विचारों में स्पष्टता का भाव झलकेगा। हालांकि इनमें कुछ अहंकार का भाव होगा। साथ ही आप अपने विचार दूसरों पर थोपना चाहेंगे, इस प्रवृत्ति को पनपने से रोकें।

मकर
मकर राशि को मंगल के राशि परिवर्तन का सबसे ज्यादा नुकसान होगा। आर्थिक स्थिति पूरी तरह से डगमगा जाएगी। बड़े स्तर पर कर्ज लेना पड़ सकता है। व्यवसाय में नुकसान और नौकरी जाने की सम्भावना है। स्वास्थ्य के मोर्चे पर भी इस राशि के जातक कमजोर रहेंगे।

कुंभ
कुंभ राशि वालों के लिए मंगल का गोचर बेहतर साबित होगा। पढ़ाई को लेकर कुंभ राशि के विद्यार्थी उत्साहित रहेंगे। प्रेम पक्ष में उनके हालात सही नहीं है। मतभेद बढऩे की सम्भावना है। जीवनसाथी दबाव में लेकर काम करवाएगा। इससे गृह कलह की आशंका बन रही है। हालांकि आर्थिक मोर्चे पर इस राशि के जातकों को लाभ होगा।

मीन
आप अपनी लापरवाही के कारण कोई बड़ा नुकसान कर सकते हैं। इस समय जमीन-जायदाद से जुड़े कामों में सावधानी बरतें। करियर से जुड़े निर्णय अचानक से ना लें।

Home I About Us I Contact I Privacy Policy I Terms & Condition I Disclaimer I Site Map
Copyright © 2025 I Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved I Our Team