जानिए अपना लग्न राशि पर आधारित साप्ताहिक राशिफल 4 से 10 अक्टूबर

आपका पारिवारिक जीवन, आर्थिक दशा, स्वास्थ्य व कार्यक्षेत्र में आपकी स्थिति इस सप्ताह कैसी रहेगी, यह जानने के लिए प्रस्तुत है, आपकी लग्नराशि पर आधारित कलाशांति ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल। जानिए, इस सप्ताह आपको क्या-कुछ मिलने वाला है, आपके लिए क्या-क्या करना फायदेमंद रहेगा और परेशानियों से बचने के लिए आपको कौन-कौन सी सावधानियां बरतनी चाहिए।

मेष लग्नराशि :
इस सप्ताह मेष राशि के जातकों में जोश और उत्साह का भरपूर संचार देखने को मिल सकता है। इस हफ्ते धन लाभ को लेकर स्थितियां अच्छी बनी रहेंगी। व्यर्थ की वार्तालाप से अपने आप को दूर रखें। छात्र वर्ग को इस हफ्ते सफलता मिलेगी। कार्यक्षेत्र में स्थिति आपके मनोकूल बनी रहेगी। व्यापार में आपको अच्छे लाभ मिल सकते हैं। हफ्ते के अंत में किसी प्रकार की शारीरिक दिक्कत आपको परेशान कर सकती है।

वृषभ लग्नराशि : इस सप्ताह वृषभ राशि के जातकों को शुरुआत में कुछ दिक्कतें हो सकती हैं, मगर बाद के दिन आपको लाभ देने वाले रहेंगे। इस हफ्ते संतान पक्ष से आपको लाभ मिल सकता है तथा उनसे संबंधित कोई शुभ समाचार मिल सकता है। वैवाहिक जीवन में प्रेमभाव बना रहेगा। इस हफ्ते आप शत्रु पक्ष के ऊपर आप हावी बने रहेंगे। हफ्ते के अंतिम भाग में आपको व्यापारिक साझेदारों के साथ कुछ समस्या हो सकती है।

मिथुन लग्नराशि : इस सप्ताह मिथुन राशि के जातकों को नौकरी तथा व्यापार के क्षेत्र में मनचाही सफलता मिलने से खुशी प्राप्त हो सकती है। मगर व्यापारी वर्ग को अधिक परिश्रम करना पड़ सकता है। इस हफ्ते आपके रुके हुए कार्यो में प्रगति होगी। स्वास्थ्य के लिहाज से हफ्ता ठीक-ठाक बना रहेगा। यात्रा के योग बनेंगे तथा भोग-विलास की चीजों पर खर्च होगा। इस हफ्ते आपको कुछ मानसिक तनाव परेशान कर सकते हैं।

कर्क लग्नराशि : इस सप्ताह कर्क राशि के जातकों के आर्थिक लाभ के लिए प्रयास सफल हो सकते हैं। इस हफ्ते कामकाज को लेकर आपका आत्मविश्वास बहुत बड़ा चढ़ा बना रहेगा। कार्यक्षेत्र में इस हफ्ते आपके लिए स्थिति सामान्य बनी रहेगी। माता की सेहत का ध्यान रखें। इस हफ्ते प्रॉपर्टी से संबंधित मामलों मैं सोच विचार के बाद कोई निर्णय लें। छात्र वर्ग को हफ्ते के अंतिम भाग में कुछ दिक्कतें आ सकती हैं। धन का लाभ मिल सकता है।

सिंह लग्नराशि :
इस सप्ताह सिंह राशि के जातकों को अच्छे फल मिल सकते हैं। कामकाज को लेकर अगर कोई समस्या बनी हुई थी तो वह दूर हो सकती है। इस हफ्ते आपकी जमापूंजी में वृद्धि के योग रहेंगे। इस हफ्ते आप अपने पराक्रम के बल पर कार्यो में सफलता प्राप्त करेंगे। इस हफ्ते आपकी मुलाकात कुछ नए लोगों से हो सकती है, जो आपके कार्यो में मदद कर सकते हैं। धन लाभ के योग इस हफ्ते बहुत अच्छे बने रहेंगे। हफ्ते के अंत में सेहत संबंधी मामलों में थोड़ी सावधानी रखें।

कन्या लग्नराशि : इस सप्ताह कन्या राशि के जातकों को शुरुआती भाग में कुछ दौड़भाग बनी रह सकती है। इस हफ्ते आपका पारिवारिक तथा वैवाहिक जीवन बहुत अच्छा व्यतीत हो सकता है। कामकाज को लेकर हफ्ता आपके पक्ष में परिणाम देने वाला बना रहेगा। इस हफ्ते आपको धन का लाभ आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार ला सकता है। हफ्ते के अंत में आपके आलस्य के चलते आपके कुछ कार्य रुक सकते हैं, इसलिए आलस्य से बचें।

तुला लग्नराशि : इस सप्ताह तुला राशि के जातकों को शुरुआत में कुछ अच्छे लाभ मिलने के योग रहेंगे। इस हफ्ते खर्च में वृद्धि हो सकती है। कार्यक्षेत्र से संबंधित यात्रा का योग इस हफ्ते बन सकता है। कार्यस्थल पर लोग आपका समर्थन करेंगे। इस हफ्ते आपका पारिवारिक और वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहेगा। नौकरी की तलाश में भटक रहे जातकों को कोई अच्छा ऑफर मिल सकता है। इस हफ्ते मन में चल रही नकारात्मक सोच सकारात्मक हो जाएगी।

वृश्चिक लग्नराशि : इस सप्ताह वृश्चिक राशि के जातकों को धन का लाभ अच्छी मात्रा में मिल सकता है। आपको अपने भाई तथा मित्र द्वारा कोई लाभ मिलने का योग बनेगा। इस हफ्ते आपको कोई उपहार की प्राप्ति हो सकती है। नौकरी कर रहे जातकों के लिए यह हफ्ता सकारात्मक फल देने वाला रहेगा। इस हफ्ते जीवनसाथी के साथ बहसबाजी से बचें। हफ्ते के अंत में आप कोई यात्रा की योजना बना सकते हैं। इस हफ्ते धन का खर्च भी संभव है।

धनु लग्नराशि : यह सप्ताह धनु राशि के जातकों के लिए शुभ परिणाम देने वाला रहेगा। इस हफ्ते धार्मिक कार्यो में आपका झुकाव अधिक बना रह सकता है। इस हफ्ते आपका वैवाहिक जीवन बहुत अच्छा बना रहेगा तथा जीवनसाथी का सहयोग आपको कार्यो में सफलता दिलाएगा। धन संबंधी मामलों में यह हफ्ता आपके लिए बेहद लाभकारी बना रहेगा। छात्र वर्ग को अपनी मेहनत का अच्छा फल मिल सकता है। संतान के साथ आपके रिश्ते मधुर रहेंगे।

मकर लग्नराशि : इस सप्ताह मकर राशि के जातकों को भाग्य का सहयोग अच्छे लाभ दिला सकता है। सेहत को लेकर यह हफ्ता थोड़ा परेशानी दे सकता है। कार्यक्षेत्र में आपके लिए स्थिति अच्छी बनी रहेगी। नौकरी पेशा वर्ग के जातकों को पद लाभ मिल सकता है। कार्यक्षेत्र में स्थान परिवर्तन संभव है। इस हफ्ते आपको आय के नए मार्ग मिल सकते हैं। पढ़ाई कर रहे छात्रों के लिए समय अच्छा बना रहेगा। जीवनसाथी से तालमेल अच्छा बना रहेगा।

कुंभ लग्नराशि :
इस सप्ताह कुंभ राशि के जातकों को सेहत से जुड़ी कोई समस्या परेशान कर सकती है। हफ्ते के शुरुआती भाग में काम का बोझ आप पर अधिक बना रह सकता है। इस हफ्ते आपको अपने कुटुंब का सहयोग प्राप्त होगा। आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। भाई से लाभ और सुख प्राप्त होगा। किसी सामाजिक कार्य में भाग लेने का संयोग बनेगा। शौक-मौज की चीजों पर आपका धन खर्च हो सकता है। वैवाहिक जीवन में एक दूसरे के प्रति प्रेमभाव में वृद्धि हो सकती है।

मीन लग्नराशि : इस सप्ताह मीन राशि के जातकों को शारीरिक समस्याएं परेशान कर सकती है, विशेषकर हड्डियों तथा मांसपेशियों के दर्द। व्यापारिक वर्ग के लिए यह हफ्ता लाभ तथा सफलता देने वाला रहेगा। इस हफ्ते आपका पारिवारिक जीवन सामान्य रहेगा। आपके जीवनसाथी के क्रोध में वृद्धि संभव है। इस हफ्ते नौकरी कर रहे जातकों के लिए अधिकारी वर्ग के साथ तालमेल बनाए रखने की सलाह रहेगी। कार्यो के सिलसिले में भागदौड़ बनी रह सकती है। ससुराल पक्ष से लाभ प्राप्त हो सकता है।

Home I About Us I Contact I Privacy Policy I Terms & Condition I Disclaimer I Site Map
Copyright © 2025 I Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved I Our Team