जानिए अपना लग्न राशि पर आधारित साप्ताहिक राशिफल 25 से 31 अक्टूबर

आपका पारिवारिक जीवन, आर्थिक दशा, स्वास्थ्य व कार्यक्षेत्र में आपकी स्थिति इस सप्ताह कैसी रहेगी, यह जानने के लिए प्रस्तुत है, आपकी लग्नराशि पर आधारित कलाशांति ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल। जानिए, इस सप्ताह आपको क्या-कुछ मिलने वाला है, आपके लिए क्या-क्या करना फायदेमंद रहेगा और परेशानियों से बचने के लिए आपको कौन-कौन सी सावधानियां बरतनी चाहिए।

मेष लग्नराशि :
इस सप्ताह मेष राशि के जातकों को धन का लाभ मिल सकता है। पारिवारिक जीवन में अगर कोई समस्या बनी हुई थी तो वह इस हफ्ते खत्म हो सकती है। कार्यक्षेत्र में आपके लिए स्थिति मजबूत बनेगी। हफ्ते के मध्य भाग में कामकाज की अधिकता आपको परेशान कर सकती है। माता की सेहत का ध्यान रखें। संतान से सुख मिलेगा। छात्र वर्ग को इस हफ्ते शुभ परिणाम प्राप्त हो सकते हैं। आय के नए मार्ग आपको मिल सकते हैं।

वृषभ लग्नराशि :
इस सप्ताह वृषभ राशि के जातकों की आर्थिक स्थिति मजबूत बनेगी। कामकाज को लेकर इस हफ्ते आपका आत्मविश्वास बहुत अच्छा बना रहेगा। कार्यक्षेत्र में इस हफ्ते आप किसी नए कार्य की शुरुआत कर सकते हैं। पारिवारिक जीवन में तालमेल बनाकर चलना आपको लाभ देगा। इस हफ्ते आपको संतान की तरफ से कोई शुभ समाचार मिल सकता है। हफ्ते का अंतिम भाग सेहत संबंधी कोई समस्या दे सकता है। खर्च में वृद्धि हो सकती है।

मिथुन लग्नराशि :
इस सप्ताह मिथुन राशि के जातकों को शुरुआत में अच्छे लाभ मिलने के योग रहेंगे। इस हफ्ते आपका पारिवारिक तथा वैवाहिक जीवन अच्छा व्यतीत होगा। इस हफ्ते आपकी सुख-सुविधाओं में वृद्धि के योग बने रहेंगे। कार्यक्षेत्र से संबंधित यात्रा का योग बनेगा तथा सहकर्मियों का सहयोग आपको अच्छा मिलेगा। धन लाभ को लेकर आपके प्रयास तेज हो सकते हैं। इस हफ्ते छात्र वर्ग को शिक्षा के क्षेत्र में आ रहीं अड़चनें दूर होगी।

कर्क लग्नराशि : इस सप्ताह कर्क राशि के जातकों को शुरुआती भाग में खर्च तथा यात्रा की अधिकता बनी रह सकती है। कामकाज को लेकर स्थिति अच्छी बनी रहेगी, लेकिन भागदौड़ अधिक बनी रह सकती है। हफ्ते का मध्य भाग आपको अच्छे लाभ देने वाला साबित होगा। कोई पुराना कार्य आपको लाभ दे सकता है। संतान के साथ मधुरता बढ़ेगी। इस हफ्ते आपकी जमापूंजी में वृद्धि के योग रहेंगे। पारिवारिक लोगों के साथ आपके संबंध मजबूत होंगे।

सिंह लग्नराशि :
इस सप्ताह सिंह राशि के जातकों को अच्छा धन का लाभ प्राप्त हो सकता है। इस हफ्ते आपको अपनी आय में वृद्धि देखने को मिल सकती है। इस हफ्ते आपको कोई किया हुआ निवेश लाभ दे सकता है। हफ्ते के मध्य में अचानक किसी यात्रा का योग बन सकता है। इस हफ्ते आपकी आर्थिक स्थिति को मजबूती मिलेगी। सेहत का ध्यान रखें। इस हफ्ते आपके मान-सम्मान में वृद्धि के योग रहेंगे। इस हफ्ते आपको अपनी वाणी द्वारा कोई लाभ मिल सकता है।

कन्या लग्नराशि : इस सप्ताह कन्या राशि के जातकों को कार्यक्षेत्र में अच्छे लाभ तथा सफलता मिलने के योग रहेंगे। इस हफ्ते अधिकारी तथा सहकर्मियों के ऊपर आपका प्रभाव अच्छा बना रहेगा। धनलाभ को लेकर स्थितियां आपके पक्ष में बनी रहेंगी। पारिवारिक तथा वैवाहिक जीवन इस हफ्ते आपका बहुत अच्छा व्यतीत होगा। इस हफ्ते आपकी सुविधाओं में वृद्धि हो सकती है। हफ्ते के अंत में अचानक खर्च में वृद्धि हो सकती है। सेहत का ध्यान रखें।

तुला लग्नराशि : इस सप्ताह तुला राशि के जातकों को भाग्य का भरपूर सहयोग मिलेगा। आपके रुके तथा अधूरे कार्य इस हफ्ते पूर्ण हो सकते हैं। इस हफ्ते आपको कामकाज से संबंधित कोई शुभ समाचार मिल सकता है। नौकरी से संबंधित दिए गए इंटरव्यू में आपको इस हफ्ते सफलता मिल सकती है। आपका पारिवारिक जीवन इस हफ्ते अच्छा बना रहेगा। धन लाभ के योग रहेंगे। इस हफ्ते आपको आय के नए स्रोत मिल सकते हैं। संतान के साथ अच्छा समय व्यतीत करेंगे।

वृश्चिक लग्नराशि :
इस सप्ताह वृश्चिक राशि के जातकों को शुरुआत में कुछ शारीरिक तथा मानसिक दिक्कतें आ सकती हैं, लेकिन बाकी दिन आपके लिए अच्छे बने रहेंगे। इस हफ्ते कार्यक्षेत्र में आपको अच्छे लाभ मिलने की संभावना रहेगी। अधिकारी वर्ग आपके कार्य से प्रसन्न बने रहेंगे। पारिवारिक तथा दाम्पत्य जीवन में मधुरता बढ़ेगी। धन का लाभ आपको हो सकता है। सुख-सुविधाओं की स्थिति बनी रहेगी। नकारात्मक विचारों से दूर रहें।

धनु लग्नराशि : इस सप्ताह धनु राशि के जातकों के लिए कार्यक्षेत्र में स्थिति अच्छी बनी रहेगी। इस हफ्ते व्यापारिक साझेदारों के साथ आपका तालमेल बहुत अच्छा बना रहेगा। इस हफ्ते कार्यक्षेत्र में आपको उन्नति के नए अवसर प्राप्त हो सकते हैं। इस हफ्ते जीवनसाथी के साथ आपका प्रेमभाव बढ़ेगा। हफ्ते के मध्य में सेहत से जुड़ी कोई समस्या आपको परेशान कर सकती है। धार्मिक कार्यो में आपकी भागीदारी बढ़ सकती है।

मकर लग्नराशि : इस सप्ताह मकर राशि के जातकों को सेहत संबंधी कोई तकलीफ परेशान कर सकती है। व्यापारिक लाभ इस हफ्ते आपको मिल सकते हैं। प्रॉपर्टी से जुड़े मामलों में आपको सफलता मिल सकती है। इस हफ्ते आप किसी प्रॉपर्टी को खरीदने तथा बेचने की योजना बना सकते हैं। जीवनसाथी के साथ आपका तालमेल अच्छा बना रहेगा। व्यर्थ के कार्यो में समय नष्ट करने से बचें। इस हफ्ते क्रोध तथा अहंकार में आकर कोई निर्णय न लें।

कुंभ लग्नराशि : इस सप्ताह कुंभ राशि के जातकों को अचानक धन का लाभ मिल सकता है। संतान के साथ आपके संबंध मधुर रहेंगे। छात्र वर्ग के लिए यह हफ्ता सफलता देने वाला बना रहेगा। प्रेमप्रसंग से जुड़े मामलों में यह हफ्ता आपको लाभ दे सकता है। इस हफ्ते आपका वैवाहिक जीवन अच्छा व्यतीत होगा। व्यापार से जुड़े लोगों को इस हफ्ते अच्छे लाभ मिलने की संभवना रहेगी। सेहत का ध्यान रखें तथा व्यर्थ की बातें सोच कर तनाव न लें।

मीन लग्नराशि :
इस सप्ताह मीन राशि के जातकों के लिए शुरुआती भाग कुछ उतार चढ़ाव वाला हो सकता है। छात्र वर्ग का मन इस हफ्ते पढ़ाई में कम लगेगा। शत्रु पक्ष से आपको लाभ मिल सकता है। इस हफ्ते आप अपने पराक्रम के बल पर कार्यो में सफलता की प्राप्ति करेंगे। सहकर्मियों का सहयोग कम प्राप्त होगा। कुछ व्यर्थ के तनाव आपको परेशान कर सकते हैं। इस हफ्ते दूसरों के मामलों में अपनी राय देने से बचें। संतान से लाभ मिलेगा।

Home I About Us I Contact I Privacy Policy I Terms & Condition I Disclaimer I Site Map
Copyright © 2025 I Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved I Our Team