दर्शन मात्र से हर कष्ट मिटाती हैं पथवारी मैया
Astrology Articles I Posted on 10-05-2016 ,18:46:31 I by:
आज आपको एक प्राचीन पथवारी मैया के मंदिर के बारे में बता रहे है। आगरा के एमजी रोड पर नालबंद चौराहा स्थित प्राचीन पथवारी मैया के मंदिर में हर मुराद पूरी होती है। पथवारी मैया का यह सबसे प्राचीन मंदिर माना जाता है। इस मंदिर की स्थापना को 300 से अधिक वर्ष हो चुके हैं, लेकिन माता की मूर्ति जैसी थी, वैसी ही आज भी है। मंदिर के महंत बताते हैं कि जब जब भक्तों की मुराद पूरी होती गई, वैसे वैसे इस मंदिर का स्वरूप भी बढ़ता चला गया।
दर्शन मात्र से मिटता हर कष्ट:- इस मंदिर में पथवारी माता की प्राचीन मूर्ति है। मान्यता है, इन माता के दर्शन मात्र से हर कष्ट दूर हो जाता है। यही कारण है कि प्रतिदिन यहां सैकड़ों भक्त मैया के दरबार में मत्था टेकने के लिए आते हैं, वहीं नवरात्रे के दौरान तो मंदिर परिसर में पैर रखने की जगह नहीं मिलती है। यह मंदिर पहले बहुत उंचाई पर हुआ करता था, लेकिन जैसे जैसे विकास हुआ, यह मंदिर सडक़ से 10 फीट नीचे पहुंच गया है।
मंदिर को बचाने के लिए हुए बड़े झगड़े :- मंदिर कमेटी के संरक्षक 90 वर्षीय कमल सिंह ने बताया कि इस मंदिर में उनके पूर्वज पूजा किया करते थे। प्रजापति समाज द्वारा इस मंदिर की स्थापना कराई गई थी। इस मंदिर को लेकर काफी झगड़े हुए। समुदाय विशेष से भी इस मंदिर को लेकर कई बार टकराव हुआ, लेकिन पथवारी मैया की कृपा और भक्तों की श्रृद्धा के चलते मंदिर की एक ईंट भी कोई नहीं हिला सका।