अपनी जन्म तिथि से जानिए, कैसे व्यक्ति हैं आप
Astrology Articles I Posted on 16-05-2016 ,14:52:29 I by: vijay

आज के इस बढ़ते समय में लोगों को जानना पहचानना मुश्किल हो जाता है, इसलिए आज हम आपके लिए एक ऐसा नायब तरीका लाएं है, जिससे आप सामने वाले व्यक्ति के व्यक्तित्व के बारे में जान सकेंगे, जी हाँ आप जन्म तिथि के हिसाब से इंसान के व्यक्तिता के बारे में पता लगा सकते है।
1, 10, 19, 28
इस तारीख को जन्मे व्यक्ति गुनी होते है, उनमे लीडरशिप का गुण अच्छे से भरा हुआ होता, वे किसी भी काम को दबाव में नहीं करते , और यही खासियत उनको सबसे अलग करती है। ऐसे लोग अक्सर अपने जीवनकाल में नेता, बिजनेसमैन, पत्रकार बनना पसंद करते है।
2, 11, 20, 29
इस तारिख को जन्मे व्यक्ति का दिल बहुत कमज़ोर होता है और वे ज्यादा सेंसिटिव होते , उन्हें हर छोटी बात पर गुस्सा आता है, गलत बात बर्दार्श कर पाना उनके लिए नामुमकिन हो जाता है।
3, 12, 21, 30
इस तारिख को जन्मे व्यक्ति बहुत ही क्रिएटिव होते है, हर समय कुछ न कुछ करते ही रहते है। ये अपने दम पर तरक्की करना अच्छे से जानते है।
4, 13, 22, 31
इस तारिक को जन्मे व्यक्ति मेहनती होते है और लोकप्रिय भी होते है, ये जहाँ जाते है लोगों का सेंटर को अट्रैक्शन बन जाते है।