सोते समय यह चीजें तकिये के नीचे रखने से घर में आती है सुख-समृद्धि

वास्तु शास्त्र ऐसा शास्त्र है जिसमें व्यक्ति को अपनी समस्त परेशानियों का निराकरण मिल जाता है। वास्तु शास्त्र में ऊर्जा का खास महत्व होता है। वास्तु के अनुसार घर में रखी हर चीज में एक सकारात्मक और नकारात्मक ऊर्जा होती है जिसका प्रभाव घर के सदस्यों पर पड़ता है। तमाम प्रयासों के बावजूद यदि आपको सफलता नहीं मिल रही है, आपके काम में बार-बार बाधा आती है तो आप वास्तु शास्त्र के उपायों से इनसे छुटकारा पा सकते हैं।

वास्तु शास्त्र का कहना है कि इन उपायों के लिए आपको कहीं बाहर जाने की आवश्यकता नहीं है अपितु यह सारे उपाय आपके घर में ही मौजूद हैं। वास्तु शास्त्र के अनुसार सोते समय कुछ खास चीजें तकिये के नीचे रखने से घर में सुख-समृद्धि आती है। आइए डालते हैं एक नजर वास्तु शास्त्र के इन उपायों पर—

तकिए के नीचे रखें गीता या सुंदरकांड
वास्तु के अनुसार सोते समय तकिये के नीचे गीता या सुंदरकांड रखना बहुत लाभकारी होता है इससे मन शांत रहता है और व्यक्ति के अंदर सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। वास्तु के ये उपाय करने से दिन भर ताजगी बनी रहती है और आप कार्यक्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन कर पाते हैं। इस वास्तु टिप्स से जीवन में लाभ और उन्नति मिलती है।

राहु दोष दूर करती है मूली
वास्तु शास्त्र के अनुसार मूली को रात में तकिये के नीचे रखकर सोना अच्छा माना जाता है। सुबह मंदिर जाकर इस मूली को शिवलिंग पर चढ़ाने से राहु का दोष दूर होता है। इस उपाय से काम में बार-बार आ रही बाधा दूर हो जाती है।

साबूत मूंग के खास उपाय
मंगलवार की रात में मूंग दाल को किसी हरे रंग के कपड़े में बांधकर तकिये के नीचे रखकर सो जाएं। सुबह उठकर इसे किसी कन्या को देना करे दें या मंदिर में दुर्गा माता के चरणों में रख आएं। ऐसा करने से बुध का अशुभ प्रभाव दूर होता है और करियर में तरक्की मिलती है। इस उपाय से पति-पत्नी के संबंध भी मधुर होते हैं।

लोहे का छोटा सामान
अगर आपका समय अच्छा नहीं चल रहा है या फिर आपको रात में डरावने सपने आते हैं तो तकिए के नीचे लोहे की चाबी या कैंची या गोलियां रखें। इससे राहु, केतु का बुरा प्रभाव दूर होता है और जीवन से नकारात्मकता दूर होती है।

सिंदूर की डिब्बी
सोमवार के दिन तकिए के नीचे सिंदूर की छोटी से डिब्बी रखकर सोना लाभकर उपाय है। अगले दिन इस सिंदूर को हनुमानजी को अर्पित कर दें। यह उपाय करने से क्रूर मंगल का प्रभाव दूर होता है और आप कार्यक्षेत्र में प्रगति करते हैं।

Home I About Us I Contact I Privacy Policy I Terms & Condition I Disclaimer I Site Map
Copyright © 2025 I Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved I Our Team