नौकरी में तरक्की चाहते हैं! करें ये जतन

नौकरी में भाग्य बिक जाता है, यह कहावत आज पूरी तरह गलत सिद्ध हो चुकी है। एक-एक लाख रूपए से भी अधिक मासिक वेतन पाने वाले आज हमारे ही देश में लाखों व्यक्ति हैं। किसी भी लाइन के स्पेशलिस्ट भरपूर वेतन पाते ही हैं, इन्टरनेशनल कम्पनियों में तो वेतन इतने अधिक हैं कि एक सामान्य व्यक्ति कल्पना भी नहीं कर सकता। यदि आप अपनी नौकरी से सन्तुष्ट नहीं तो इन उपायों को करके देखिए, आपको अपनी योग्यता के अनुरूप तरक्की अवश्य मिल जाएगी।

नौकरी में तरक्की हेतु चार तावीज

तरक्की हेतु ताçन्त्रक चार तावीज

उपरोक्त आठों ही यन्त्र समान रूप से शक्तिशाली हैं, अत: आप इनमें से किसी भी एक को भोजपत्र पर अष्टगंध से लिखकर और तावीज में भरकर गले अथवा बांह में धारण करें,यथेष्ठ लाभ होगा।
नौकरी में तरक्की का गंडा:- केसर के घोल अथवा अष्टगंध से भोजपत्र पर इस यन्त्र को सोमवार अथवा मंगलवार की सुबह सूर्य निकलने से पहले लिखें। पूजा के स्थान में रखकर पूजा करने के बाद पूर्ण भक्ति भाव से इसे तावीज में रखकर दाईं भुजा अथवा गले में धारण करें। सोने अथवा चांदी के पतरे पर सुनार से इसे खुदवाने के बाद तावीज की तरह पहनने पर भी यह यन्त्र अपना पूर्ण प्रभाव दिखलाता है।

नौकरी और रोजगार में तरक्की की दुआ :- यह एक इस्लामी आयत है और प्राय: मुस्लिम भाई ही इसका नियमित पाठ अधिक करते हैं। रोजगार के तरक्की के लिए नित्य एक हजार की संख्या में इसे आयत को पढें। इस अमल को हमेशा किया जाना चाहिए। आप शीर्घ ही अपने लक्ष्य में सफल हो जाएंगे।
सौ सालों में पहली बार नवग्रह 2017 में करेंगे अपनी राशि परिवर्तन
इन 4 उपायों से आपके पास पैसा खिंचा चला आएगा
3 दिन में बदल जाएगी किस्मत, आजमाएं ये वास्तु टिप्स

Home I About Us I Contact I Privacy Policy I Terms & Condition I Disclaimer I Site Map
Copyright © 2025 I Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved I Our Team