सावन के अंतिम सोमवार का महत्व
Astrology Articles I Posted on 24-08-2015 ,00:00:00 I by:
आज सावन के आखिरी सोमवार है। सुबह से ही शिवालयों में श्रद्धालुओं की भारी भी़ड उम़ड प़डी है। जगह-जगह शिवलिंग बनाकर भगवान शिव की आराधना की जा रही है। आज भक्तों द्वारा विशेष-पूजा अर्चना का आयोजन भी किया गया है। सावन के आखिरी सोमवार के मौके पर आज शिव मंदिरों में जल चढ़ाने के लिए भक्त कतार में लगे हुए हैं।
भोले के भक्त भगवान शिव और देवी पार्वती की पूजा अर्चना कर उन्हें रिझाने और प्रसन्न करने की कोशिश करेंगे। ज्योतिषाचार्य भी मानते हैं कि सावन के आखिरी सोमवार का विशेष महत्व होता है। सावन माह में की जाने वाली शिव की उपासना और वो भी सावन के आखिरी सोमवार को की जाने वाली शिव भक्ति हर भक्त के जीवन में सुख लाती है।
सावन के चौथे सोमवार का महत्व-
दांपत्य जीवन होगा खुशहाल : चौथे सोमवार पर आयुष्मान योग एवं सौभाग्य योग भी बन रहा है।
इस शुभ योग में भगवान शिव की पूजा करने से दांपत्य जीवन में आपसी प्रेम और सहयोग बढ़ता है।
आर्थिक परेशानियों में कमी आती है तथा जीवन पर आने वाले संकट से भगवान शिव रक्षा करते हैं।
सावन सोमवार के व्रत में भगवान शिव और देवी पार्वती की पूजा की जाती है।