उत्तम न्यायाधीश बनना चाहते हैं, तो मोक्षदा एकादशी करें
Astrology Articles I Posted on 10-12-2024 ,06:25:12 I by:
- प्रदीप लक्ष्मीनारायण द्विवेदी (एस्ट्रो एडवाइजर)
अच्युतम केशवम रामनारायणम, कृष्ण दामोदरम् वासुदेवम् हरे।
श्रीधरम् माधवम् गोपिकावल्लभम, जानकी नायकम श्रीरामचन्द्रम् भजे।।
मोक्षदा एकादशी - बुधवार, 11 दिसम्बर 2024, पारण का समय - 07:07 से 09:12 (12 दिसम्बर 2024), पारण के दिन द्वादशी समाप्त होने का समय - 22:26 (12 दिसम्बर 2024), एकादशी तिथि प्रारम्भ - 11 दिसम्बर 2024 को 03:42 बजे, एकादशी तिथि समाप्त - 12 दिसम्बर 2024 को 01:09 बजे.
धर्मग्रथों के अनुसार मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष एकादशी के दिन द्वापर युग में भगवान श्रीकृष्ण ने अर्जुन को भगवद् गीता का उपदेश दिया था और इसीलिए यह तिथि गीता जयंती के रूप में प्रसिद्ध है, तमाम आदर्शों को अपनाने में सबसे बड़ी अड़चन मोह है... इसलिए जो श्रद्धालु सत्य की राह पर चलना चाहते हैं, मोह के बंधन से मुक्ति हो कर सद्कर्म करना चाहते हैं वे नियमितरूप से श्रीकृष्ण को प्रणाम करके गीता पढ़ें और मोक्षदा एकादशी करें. न्याय के क्षेत्र में जो उत्तम कार्य करना चाहते हैं वे भी मोक्षदा एकादशी करें!