चाहते हैं कर्ज से मुक्त होना तो करें यह उपाय, मिलेगी तनाव से मुक्ति

जीवन में हर कोई धन-सम्पत्ति और पैसा कमाना चाहता है ताकि कभी भी जरूरत पड़ने पर किसी के आगे हाथ ना फैलाने पड़े। लेकिन कई बार जीवन में ऐसी स्थिति बन जाती है कि इंसान को अपनी जरूरत के लिए कर्ज लेना पड़ जाता है। लेकिन महंगाई के इस दौर में उस कर्ज की समय पर भरपाई करना कोई आसान काम नहीं हैं। कई बार यह कर्ज एक आफत बन जाता हैं और बोझ बनने लगता है। कई बार कर्ज के कारण व्यक्ति को मानसिक तनाव होने लगता है। मंगलवार के दिन भगवान हनुमान जी की पूजा करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है। मंगलवार के दिन मंदिर जाकर बजरंबली के दर्शन और उन्हें सिंदूर, बेसन के लडडू समेत अन्य पूजा सामग्री चढ़ाने से सभी मनोकामनाओं की पूर्ति होती है।

इसके अलावा कुछ विशेष उपाय करके आप कर्ज के साथ ही मंगल से जुड़ी अन्य परेशानियों से कैसे छुटकारा पा सकते हैं। अलग-अलग समस्याओं के लिए कौनसे उपाय को करना चाहिए। ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ ऐसे उपाय लेकर आए हैं जो आपके ग्रहों की स्थिति को संतुलित करते हुए कर्ज से मुक्ति दिलाने का काम करते हैं। आइये जानते हैं कर्ज मुक्ति के लिए आजमाए जाने वाले इन उपायों के बारे में...

घर
के मुख्य दरवाजे का उपाय
अपने घर के मुख्य दरवाजे पर हरे रंग के गणपति की 2 प्रतिमा लगाएं, प्रतिमा को इस तरह से लगाएं कि दोनों प्रतिमाओं की पीठ एक दूसरे की ओर हो, जिससे पीठ की तरफ से गणेश जी के दर्शन न हो। वास्तु के अनुसार अपने घर के ईशान कोण को स्वच्छ रखें।


माता
लक्ष्मी की करें पूजा
माता लक्ष्मी आपको कर्ज से मुक्ति दिलवाएंगी। इसके लिए आपको मां की सफेद चीज जैसे चावल से बनी खीर और दूध से बने पकवानों का भोग लगाएं। फिर इस भोग को घर में सबसे बड़ी महिला को आदर समेत खिलाएं और सभी को प्रसाद के रूप में दें और स्वयं भी खाएं। घर पर लक्ष्मी माता की कृपा होगी और धीरे-धीरे आपका पूरा कर्ज उतर जाएगा।

हनुमान
मंदिर में दीपक
जो व्यक्ति अधिक कर्ज में डूबा है वह शुक्ल पक्ष के किसी भी मंगलवार की रात हनुमान मंदिर में जाकर दो दीपक जलाएं। पहला एक छोटा दीपक देसी घी में, दूसरा 9 बत्तियों वाला बड़ा दीपक सरसों के तेल में 2 लौंग डालकर जलाएं। ध्यान रहे यह दीपक रात भर जलता रहे। छोटा दीपक अपनी दाहिनी तरफ रखें और बड़ा दीपक हनुमान जी के सामने रखें। ये उपाय 5 मंगलवार तक करें।


जौं
का उपाय
रात्रि में अपने सिरहाने एक बर्तन में जौं भरकर रख दें। सुबह उठकर स्नानादि करने के पश्चात जौं को किसी जरूरतमंद को दान कर दें। ऐसा करने से धीरे-धीरे धन संबंधी समस्याओं का अंत होने लगता है। कर्ज से मुक्ति के साथ ही आर्थिक स्थिति भी मजबूत होती है।

ऋणमुक्तेश्वर
महादेव मंदिर में करें पूजा
अगर आप कर्ज या फिर लोन से परेशान हैं तो उज्जैन के ऋणमुक्तेश्वर महादेव मंदिर की यात्रा कर सकते हैं। मान्यता है कि यहां पीली पूजा से व्यक्ति को ऋणों से मुक्ति मिलती है। पीली पूजा से तात्पर्य है कि पूजा में पीले वस्त्र में चने की दाल, पीला पुष्प, हल्दी की गांठ और थोड़ा सा गुड़ बांधकर जलधारी पर अपनी मनोकामना के साथ अर्पित करें। चूंकि पूजा में प्रयोग की जाने वाली चीजें पीले रंग की होती हैं इसलिए इन्हें पीली पूजा कहते हैं।


पीपल के उपाय
कर्ज की चिंता से ज्यादा परेशान हैं तो शनिवार की शाम पीपल का पेड़ के नीचे आटे का एक चौमुख दीप सरसों तेल डालकर जलाएं। फिर भगवान से कर्ज से मुक्ति के लिए प्रार्थना करें। माना जाता है कि शनिवार को पीपल पर सभी देवी-देवताओं का वास होता है, इससे मनोकामनाएं पूरी होती है। ऐसा शास्त्रों का मत है।

Home I About Us I Contact I Privacy Policy I Terms & Condition I Disclaimer I Site Map
Copyright © 2025 I Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved I Our Team