बिजनेस में सफलता चाहिए, तेरा रामजी करेंगे बेडा पार...


मुंबई. बिजनेस में सफलता चाहिए, अपने आफिस में पद-पदोन्नति चाहिए, व्यापार-व्यवसाय आगे बढ़ाना है, तो  तेरा रामजी करेंगे बेड़ा पार...
किसी व्यक्ति के जीवन में हर क्षेत्र में विजय, कामयाबी में सबसे बड़ा योगदान सेनापति ग्रह मंगल का होता है, यही व्यक्ति को उर्जा और उत्साह प्रदान करता है.
इसलिए कार्य-व्यवसाय में सफलता के लिए प्रतिदिन संभव नहीं हो, तो प्रति मंगलवार श्रीराम दरबार और महावीर हनुमान की पूजा-अर्चना करनी चाहिए, इससे मंगल दोष समाप्त होते हैं और जीवन में सुख, समृद्धि, सफलता आती है.
शुभ मंगल, भाई और रक्त संबंधियों से मधुर संबंध देता है तो भूमि आसानी से प्राप्त होती है, अशुभ मंगल के परिणाम इसके उलट होते हैं, अशुभ मंगल बिजनेस में ऋणग्रस्त करता है और रक्त दोष का कारण भी होता है.
शुभ मंगल की शुभता बढ़ाने और अशुभ मंगल दोष से मुक्ति के लिए प्रतिदिन गोस्वामी तुलसीदास रचित श्रीराम स्तुति करें...
श्रीरामचन्द्र कृपालु भजमन हरणभवभयदारुणं।
नवकञ्जलोचन कञ्जमुख करकञ्ज पदकञ्जारुणं ॥1॥
कन्दर्प अगणित अमित छवि नवनीलनीरदसुन्दरं।
पटपीतमानहु तडित रुचिशुचि नौमिजनकसुतावरं ॥2॥
भजदीनबन्धु दिनेश दानवदैत्यवंशनिकन्दनं।
रघुनन्द आनन्दकन्द कोशलचन्द्र दशरथनन्दनं ॥3॥
शिरमुकुटकुण्डल तिलकचारु उदारुअङ्गविभूषणं।
आजानुभुज शरचापधर सङ्ग्रामजितखरदूषणं ॥4॥
इति वदति तुलसीदास शंकरशेषमुनिमनरञ्जनं।
ममहृदयकञ्जनिवासकुरु कामादिखलदलगञजनं ॥5॥
मनु जाहि राचेउ मिलिहि सो बरु सहज सुन्दर सावरो ।
करुना निधान सुजान सीलु सनेहु जानत रावरो ॥6॥
एही भाँति गौरी असीस सुनी सिय सहित हिय हरषीं अली।
तुलसी भवानी पूजी पुनि-पुनि मुदित मन मन्दिर चली ॥7॥
जानी गौरी अनुकूल सिय हिय हरषु न जाइ कहि।
मञ्जुल मङ्गल मूल बाम अङ्ग फरकन लगे ॥8॥
॥ सियावर रामचन्द्र की जय ॥
श्रीराम की इस प्रार्थना के बाद हनुमान चालीसा का पाठ करें, मंगल के सारे अमंगल दूर होंगे!
-प्रदीप लक्ष्मीनारायण द्विवेदी, बॉलीवुड एस्ट्रो एडवाइजर

Home I About Us I Contact I Privacy Policy I Terms & Condition I Disclaimer I Site Map
Copyright © 2025 I Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved I Our Team