सपने में दिखे हनुमान जी का यह रूप तो समझो खुलने वाले हैं तरक्की के रास्ते
Astrology Articles I Posted on 28-02-2023 ,07:38:27 I by:
हर व्यक्ति सपने देखता है। वैसे तो कहा जाता है कि इंसान जिसके बारे में सोचता है वही उसे गहरी नींद में सपने के रूप में दिखाई देता है। सपना कल्पना का आकारिक रूप होता है। हालांकि स्वप्न शास्त्र का कहना है कि नींद में आने वाले सपने व्यक्ति उसके भविष्य का संकेत देते हैं। भविष्य में क्या अच्छा क्या बुरा होने वाला है इसका संकेत हमें सपने देते हैं। स्वप्न शास्त्र का कहना है कि सपने में व्यक्ति को पंचमुखी हनुमान दिखाई दे तो स्पष्ट है कि आपका कोई भी कार्य अधूरा नहीं रहेगा, न वह बीच में रुकेगा। आप पर हनुमानजी की विशेष कृपा बरसने वाली है। हनुमानजी स्वयं आपकी रक्षा कर रहे हैं। जिसके रक्षक हनुमानजी रहते हैं उनका कोई बाल भी बांका नहीं कर सकता। घर में सुख शांति के साथ धन और वैभव में वृद्धि होगी।
स्वप्न शास्त्र का कहना है कि सपने में हनुमानजी की पूजा करना आपके सौभाग्य में वृद्धि करता है। यदि आप सपने में ऐसा कोई दृश्य देखते हैं तो इसका अर्थ है आपके द्वारा कोई ऐसा कार्य होने वाला है, जिससे आपका मान सम्मान बढ़ेगा। आपकी कोई भी पुराना मनोकामनाएँ पूरी हो सकती हैं। इस तरह का सपना देखने पर मंगलवार या शनिवार के दिन हनुमानजी के मंदिर में जाकर वहाँ उनकी पूजा आराधना जरूर करनी चाहिए।
हनुमानजी को लेकर स्वप्न शास्त्र का यह कहना है कि सपने में हनुमानजी का मंदिर दिखे या फिर हनुमान जी की मूर्ति दिखाई दे तो समझ लें जल्द ही आपको बड़ी सफलता मिलेगी। अगर आपके कोई कानूनी मामले चल रहे हैं तो आपको उसमें शीर्घ ही सफलता मिलने के आसार हैं।
यदि आप सपने में हनुमानजी के बाल रूप को देखते हैं तो इसका तात्पर्य है आपके तरक्की के रास्ते खुलने वाले हैं। आप उन रास्तों पर अग्रसर होने को हैं। आपके मान-सम्मान में वृद्धि होगी और जल्द ही सफलता हाथ लगेगी।
अगर आपको कभी भी सपने में हनुमान जी का रौद्र रूप दिखाई दे तो स्पष्ट है कि आपसे कोई बड़ी भूल हुई है। हनुमानजी आपसे नाराज हैं। यदि आप ऐसा सपना देखते हैं तो आपको हनुमानजी के मंदिर जाकर उनकी आराधना करते हुए उनसे क्षमा मांगनी चाहिए।
स्वप्न शास्त्र सपने में हनुमानजी के पंचमुखी रूप को देखने को सर्वाधिक शुभ मानता है। उसके अनुसार आपको पंचमुखी हनुमान जी के दर्शन होते हैं तो आपको जल्द ही सफलता मिलने वाली है। आपकी समस्त इच्छाएँ पूर्ण होने वाली हैं साथ ही आपको माँ लक्ष्मी की कृपा मिलने वाली है। आप आर्थिक तौर पर मजबूत होने वाले हैं। वहीं दूसरी ओर स्वप्न शास्त्र का यह भी कहना है कि सपने में दो बंदर दिखाई दें तो इसका मतलब है आपके सिर पर हनुमानजी का हाथ है।