सपने में दिखें ये जानवर तो समझिए......

ज्योतिष के मुताबिक हर सपने का एक मतलब होता है। सपनों में अगर कुछ खास जानवर दिखाई दे जाएं तो सपनों आप पर पैसों की बरसात होने वाली है। आइए जानें सपनों और उनसे होने वाले फायदों के बारे में-


गाय- ज्योतिष के अनुसार सपने में गाय को देखना बहुत ही शुभ संकेत है। यह सपना इस बात की ओर इशारा करता है कि आपको जल्द ही धन, सम्मान मिलने वाला है।

हाथी- सपने में हाथी देखना बहुत ही शुभ माना जाता है। ज्योतिषों की मानें तो सपने में हाथी देखने का मतलब है कि आपको किसी माध्यम से खूब पैसा मिलनेवाला है।

घोडा- सपने में सफेद घोड़े का दिखाई देना आपके भाग्यशाली होने का संकेत देता है। इस तरह का सपना आए तो समझ लीजिए कि धन के मामले में भाग्य आपका भरपूर साथ देने वाला है।

नाग- बहुत लोगो को अपने सपनो में नाग नजर आते है और वे सपने में नाग को देख कर दर जाते है और उन्हें ये लगता है कि इस सपने का कुछ गलत महत्व है लेकिन ऐसा नही है | सांप या नाग देखना शुभ होता है इसका मतलब है कि आपके जीवन में सभी तरह कि सुख समृद्धि आएगी| सपने में काले सांप का नज़र आना भी शुभ संकेत माना जाता है। सपने में सांप दिखाई दे, तो समझ लीजिए कि आपको धन लाभ होनेवाला है।

मछली – मछली को लक्ष्मी मां का सूचक मानते है | इसके दिखने का मतलब है कि आपको धन कि प्राप्ति होगी |

शेर – सपने में शेर का दिखाई देना मतलब कि आपके रुके हुए कार्य पूर्ण होने वाले है और मुक़दमे में जीत मिलेगी| और आपके सभी शत्रु आपसे हमेशा डर क्र रहेंगे और हर छेत्र में आपको विजय प्राप्त होगी | शेर शेरनी के जोड़े को एक बार देखने का मतलब है कि आपका शादी शुदा जीवन खुशहाल रहेगा |

कुत्ता -सपनो में कुत्ता अलग अलग अवस्था में दिखाई देता है| अगर कुत्ता रोटा हुआ दिखाई दे तो बुरा समाचार आने वाला है और यदि सिर्फ कुत्ता दिखाई दे तो इसका मतलब है कि किसी पुराने दोस्त से मिलने वाले है |

हर काम में सफलता पाने के लिए करें ये पांच काम
गृह कलह हो तो अपनाएं ये उपाय, चंद दिनों में ही दिखेगा असर
केवल 3 सिक्के चमका सकते हैं किस्मत
वार्षिक राशिफल-2017: मेष: थोडे संघर्ष के साथ 2017 रहेगा जीवन का बेहतरीन वर्ष
बुरे दिनों को अच्छे दिनों में बदलने के लिए करें केवल ये 4 उपाय

Home I About Us I Contact I Privacy Policy I Terms & Condition I Disclaimer I Site Map
Copyright © 2025 I Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved I Our Team