मिथुन राशि के लिए वर्ष 2025 कैसा होगा, आय अच्छी, लेकिन.... सेहत के मोर्चे पर सतर्क रहें

मुंबई। जीवन में भाग्य की बड़ी भूमिका है और भाग्य का शुभ परिणाम प्राप्त करने में कर्म का सबसे ज्यादा महत्व है। वर्ष 2025 में चार प्रमुख ग्रह- गुरु, शनि, राहु और केतु गोचरवश राशि बदल रहे हैं, जिसके नतीजे में किसी के लिए पूर्वार्ध, तो किसी के लिए उत्तरार्ध अच्छा होगा। गुरु ग्रह मिथुन राशि में 14 मई 2025, कर्क राशि में 18 अक्टूबर 2025, तो मिथुन राशि में 5 दिसम्बर 2025 को होंगे, शनि देव मीन राशि में 29 मार्च 2025 को होंगे, राहु का कुम्भ में और केतु का सिंह में गोचर 18 मई 2025 को है।
मिथुन (क, छ, घ, का, की, कु, घ, ङ, छ, के, को, हा) राशिफल 2025....
यह वर्ष आय और कार्य-व्यवसाय के मामले में तो अच्छा है, लेकिन सेहत के मोर्चे पर, खासकर शारीरिक दर्द के मामले में लापरवाही नहीं करें, दवाई के साथ-साथ खान-पान पर भी ध्यान दें, सेहत के मामले में वर्ष के उत्तरार्ध में राहत मिलेगी।
आर्थिक मोर्चे पर बेहतर स्थिति के बावजूद खट्टे-मीठे अनुभव होते रहेंगे, किसी को उधार दें तो ध्यान रखें कि धन वापसी में समय लगेगा, वर्ष की शुरुआत लाभदायक है, इस दौरान मिलनेवाले धन को बचाने की कोशिश करें, क्योंकि इस वर्ष के अंत में घर-परिवार में शुभ प्रसंग पर बड़ा खर्च हो सकता है. इस साल विदेश के किसी कार्य से अच्छा लाभ संभव है।
इस वर्ष आपके कार्य रुक-रुक कर होंगे, इसलिए बेचैन नहीं हों, परिस्थितियों को नियन्त्रण में लेकर बचत पर ध्यान दें, अनावश्यक खर्च से बचें। इस वर्ष के पूर्वार्ध में पारिवारिक जीवन सुखदायी रहेगा, सन्तान सुख की प्राप्ति होगी, संतान से संबंधित शुभ कार्य होंगे।
कई पारिवारिक समस्याओं का निराकरण होगा, लेकिन अपने भाव-भाषा पर नियंत्रण रखें, किसी को आहत करनेवाली बात से बचें, वरना छोटी बात बड़े विवाद का कारण बन सकती है, बच्चों पर ध्यान देने की जरूरत है, सामाजिक समारोह में दिखावा करने से बचें। वैसे पारिवारिक जीवन में संतुलन बनाए रखेंगे तो उत्तरार्ध में पारिवारिक यात्रा के योग हैं, पारिवारिक रिश्तों में अहंकार का त्याग करेंगे तो यह वर्ष सुखद अहसास देगा।
इस वर्ष का पूर्वार्ध शिक्षा और करियरः के नजरिए से बेहतर है, लेकिन वर्ष के मध्य समय में सतर्क रहना होगा, विशेषकर उच्च अधिकारियों से उलझे नहीं, पदोन्नति को लेकर भी आशानुकुल नतीजे प्राप्त करने में अड़चनें आ सकती है, अलबत्ता वर्ष के अंत में फिर से बेहतर स्थिति बन सकती है।
-प्रदीप लक्ष्मीनारायण द्विवेदी, एस्ट्रो एडवाइजर (व्हाट्सएप- 8875863494)

Home I About Us I Contact I Privacy Policy I Terms & Condition I Disclaimer I Site Map
Copyright © 2025 I Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved I Our Team