कैसा होगा वृषभ राशि के लिए 2025....
Vastu Articles I Posted on 24-12-2024 ,05:36:44 I by:
आय और लाभ के मामले में गुजरते समय के साथ बेहतर स्थिति होती जाएगी, कोई नया कार्य-व्यवसाय प्रारंभ हो सकता है!
जीवन में भाग्य की बड़ी भूमिका है और भाग्य का शुभ परिणाम प्राप्त करने में कर्म का सबसे ज्यादा महत्व है.
वर्ष 2025 में चार प्रमुख ग्रह- गुरु, शनि, राहु और केतु गोचरवश राशि बदल रहे हैं, जिसके नतीजे में किसी के लिए पूर्वार्ध, तो किसी के लिए उत्तरार्ध अच्छा होगा.
गुरु ग्रह मिथुन राशि में 14 मई 2025, कर्क राशि में 18 अक्टूबर 2025, तो मिथुन राशि में 5 दिसम्बर 2025को होंगे, शनि देव मीन राशि में 29 मार्च 2025 को होंगे, राहु का कुम्भ में और केतु का सिंह में गोचर 18 मई 2025 को है.
वृषभ (ब, व, उ, ई, उ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो) राशिफल 2025
इस वर्ष सेहत के मोर्चे पर सतर्क रहने की जरूरत है, खासकर खानपान पर ध्यान दें, नियंत्रण करें, बेहतर होगा सूर्यास्त के बाद खाना खाने से बचें, अच्छा है- दवाइयों से दूरी बनाएं और परहेज पर ध्यान दें.
इस वर्ष आय और लाभ के मामले में गुजरते समय के साथ बेहतर स्थिति होती जाएगी, कोई नया कार्य-व्यवसाय प्रारंभ हो सकता है, हालांकि घर के खर्चे परेशानी का कारण बन सकते हैं, परन्तु व्यवस्था होती रहेगी.
वर्ष 2025 पारिवारिक मोर्चे पर सतर्क रहने और संयम रखने के संकेत दे रहा है, विशेषकर ससुराल पक्ष से बेवजह उलझे नहीं, अपने क्रोध पर नियंत्रण रखें एवं समझदारी से निर्णय लें, समाज में मान-सम्मान बना रहेगा.
यदि घर-परिवार की सहमति रहे तो इस वर्ष प्रेम-विवाह हो सकता है, लेकिन अवैध प्रेम-संबंधों से बचें, आर्थिक मामलों को लेकर जीवनसाथी से कुछ भी छुपाए नहीं, वरना विवाद संभव है. प्रेम-संबंध में बढ़चढ़ कर वादे नहीं करें.
यह वर्ष शिक्षा और करियरः के नजरिए से औसत हैं, कर्म के सापेक्ष भाग्य फल प्रदान करता है, इसलिए इच्छित लक्ष्य प्राप्त करने के लिए ज्यादा मेहनत करनी होगी, वर्ष का उत्तरार्ध कभी खुशी, कभी गम वाला रहेगा, प्रमोशन मिल सकता है, तो काम का तनाव भी रहेगा.
-प्रदीप लक्ष्मीनारायण द्विवेदी (एस्ट्रो एडवाइजर, व्हाट्सएप- 8875863494)