कैसा होगा कर्क राशि के लिए 2025.... यह वर्ष कई क्षेत्रों में कामयाबी का परचम लहराएगा!
Astrology Articles I Posted on 26-12-2024 ,05:41:09 I by:
जीवन में भाग्य की बड़ी भूमिका है और भाग्य का शुभ परिणाम प्राप्त करने में कर्म का सबसे ज्यादा महत्व है.
वर्ष 2025 में चार प्रमुख ग्रह- गुरु, शनि, राहु और केतु गोचरवश राशि बदल रहे हैं, जिसके नतीजे में किसी के लिए पूर्वार्ध, तो किसी के लिए उत्तरार्ध अच्छा होगा.
गुरु ग्रह मिथुन राशि में 14 मई 2025, कर्क राशि में 18 अक्टूबर 2025, तो मिथुन राशि में 5 दिसम्बर 2025को होंगे, शनि देव मीन राशि में 29 मार्च 2025 को होंगे, राहु का कुम्भ में और केतु का सिंह में गोचर 18 मई 2025 को है.
कर्क (ड, ह, ही, हु, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो) राशिफल 2025
यह वर्ष जहां कई क्षेत्रों में कामयाबी का परचम लहराएगा, वहीं स्वास्थ्य के मोर्चे पर सतर्क रहना होगा, खान-पान को लेकर बेहद सतर्क रहना होगा, बाहर के खाने से बचेंगे, तो दवाइयों की जरूरत नहीं पड़ेगी, लेकिन खान-पान के माले में लापरवाही रही, तो पेट के कई रोग परेशान कर सकते हैं और दवाइयों पर अच्छा खासा खर्चा भी संभव है.
इस वर्ष सिरदर्द, नींद नहीं आने जैसी परेशानियां भी विचलित कर सकती हैं, ज्यादा उतावलापन से बचें.
इस वर्ष आर्थिक स्थिति में उतार-चढ़ाव संभव हैं, वर्ष की शुरुआत में आर्थिक तनाव महसूस हो सकता है, जिससे कुछ काम भी प्रभावित हो सकते हैं, लेकिन वर्ष के मध्य से हालात सुधरते चले जाएंगे, धनलाभ होगा, तो अटका हुआ धन वापस मिल सकता है.
यह वर्ष पारिवारिक जीवन के नजरिए से औसत है, लोगों पर अंधाविश्वास कड़वा अनुभव दे सकता है, लिहाजा लोगों की पहचान करनी सीखनी होगी, कुछ अपने ही लोग आपका भरोसा तोड़ सकते हैं, वर्ष के मध्य में पुराने रिश्ते परेशानी का सबब बन सकते हैं.
यह वर्ष वैवाहिक जीवन को लेकर सतर्कता का संदेश दे रहा है, आपसी मतभेद बेचैन कर सकते हैं, विश्वसनीयता का सवाल रहेगा, लिहाजा बहस से बचें, अलबत्ता वर्षांत स्थितियां बेहतर होंगी, कुछ सुखद यात्राएं भी संभव हैं.
यह वर्ष शिक्षा और करियर के नजरिए से उत्साहित करनेवाला है, विदेश में नौकरी के अवसर मिल सकते हैं, कोई नया कार्य-व्यवसाय भी शुरू कर सकते हैं, लेकिन योजनाओं को प्रायोगिकरुप देना इतना आसान नहीं होगा, इसलिए कर्म के प्रति निष्ठावान बने रहेंगे तो गुजरते समय के साथ सफलता मिलती जाएगी. लेन-देन के मामले में सतर्क रहे.
-प्रदीप लक्ष्मीनारायण द्विवेदी, एस्ट्रो एडवाइजर (व्हाट्सएप- 8875863494)