हनुमानजी पधारे कामिनी खन्ना के घर, स्वागत किया, गोविंदा ने दी कामिनी को जन्मदिन की बधाई!
Others I Posted on 18-12-2024 ,07:15:33 I by:
प्रदीप द्विवेदी (व्हाट्सएप- 8875863494).
फेमस म्यूजिक डायरेक्टर और एस्ट्रोलॉजर कामिनी खन्ना के लिए 2025 कामयाबी का संदेश लेकर आ रहा है, उनके सितारे कहते हैं कि.... 2025 में वे बेहतर स्वास्थ्य, लोकप्रियता, मित्रता के साथ सुखद पारिवारिक जीवन का आनंद लेंगी, उन्हें उच्च प्रशासनिक अथवा राजकीय पदों से सम्मान-सहयोग मिलेगा, तो घर-परिवार में मंगल कार्यों के कारण इच्छाओं की पूर्ति होगी और समस्याओं का अंत होगा.
बॉलीवुड में प्रसिद्ध गायिका रही निर्मला देवी और फेमस एक्टर रहे अरुण कुमार की बेटी, प्रसिद्ध निर्माता-निर्देशक कीर्ति कुमार और सुपर स्टार गोविंदा की बहन, फेमस एक्ट्रेस रागिनी खन्ना और एक्टर अमित खन्ना की मां कामिनी खन्ना के जन्मदिन पर उनकी मित्र अनिता सनाढ्य उनके घर हनुमानजी को लेकर गई, जहां उनका स्वागत किया गया.
कामिनी खन्ना की म्यूजिक और एस्ट्रोलॉजी में तो अलग पहचान है ही, वे अपने रेडियो प्रोग्राम को लेकर भी खासी लोकप्रिय हैं. देवीभक्त चंचल के गाए प्रसिद्ध गीत- भक्तों को दर्शन दे गई रे एक छोटी-सी कन्या जैसे गीत लिखनेवाली ब्यूटी विद एस्ट्रोलॉजी की फाउंडर कामिनी खन्ना को ज्योतिष के क्षेत्र में विशेष उपलब्धियों के लिए प्रसिद्ध ज्योतिषी पं. लक्ष्मीनारायण वासुदेव द्विवेदी के सम्मान में दिया जानेवाला- ज्योतिर्विद पुरस्कार (2015) भी प्रदान किया गया था.
कामिनी खन्ना गीत-संगीत के क्षेत्र में लंबे समय से सक्रिय हैं, आजकल कामिनी खन्ना म्यूजिक पर फोकस हैं, म्यूजिक और डांस उनके डीएनए में है, तो जन्मदिन पर 66 की उम्र में भी उन्होंने खूब डांस किया.
कामिनी खन्ना को उनके जन्मदिन पर उनके भाई गोविंदा ने शुभकामनाएं दी....