हनुमान जन्मोत्सव आज: अशोक वाटिका में विराजे सालासर बालाजी, भक्तों ने अर्पित किए फल
Astrology Articles I Posted on 06-04-2023 ,07:02:12 I by:
जयपुर। चैत्र शुक्ल पूर्णिमा गुरूवार को हनुमान का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। हनुमान मंदिरों में सुंदरकांड और हनुमान चालीसा पाठ होंगे। शाम को भजन संध्याओं में वीर बजरंग बली का गुणगान किया जाएगा। दर्जनों स्थानों से प्रसिद्ध हनुमान मंदिरों के लिए पदयात्राएं रवाना होंगी। हनुमान मंदिरों में अंजनी सुत का दुग्धाभिषेक और पंचामृत अभिषेक कर सिंदूरी चोला धारण कराया जाएगा। इसके बाद आकर्षक नवीन पोशाक धारण करवाई जाएगी। फूलों से मनमोहक श्रृंगार किया जाएगा। श्रद्धालु केसरीनंदन के दर्शन कर सुख-समृद्धि की कामना करेंगे। इसके बाद जन्म आरती होगी। जन्मोत्सव पर छोटीकाशी के सभी हनुमान मंदिरों को विशेष रूप से सजाया गया है।
भक्तों ने किया गुणगान
देश-विदेश में रत्नों की चमक बिखेरने वाले जौहरी बाजार के हल्दियों का रास्ता स्थित मंगलेश्वर महादेव मंदिर में हनुमान जन्मोत्सव की पूर्व संध्या पर सालासर बालाजी भक्त मंडल जयपुर की ओर से आयोजित भजन संध्या में बालाजी महाराज का गुणगान किया गया। भक्तों ने अयोध्या में बन रहे भगवान श्रीराम के मंदिर और राम लला विराजमान के दर्शन किए। मंडल के अध्यक्ष रामप्रसाद कारोडिय़ा ने बताया कि भजन संध्या में अयोध्या के रामलला का दरबार सजाकर फूलों से आकर्षक श्रृंगार किया गया। मंदिर में विराजित सभी विग्रहों का मनोरम श्रृंगार किया गया। महाआरती के साथ भजन संध्या का शुभारंभ हुआ। जय श्री राम और हनुमान जी महाराज के जयकारों के मध्य गणेश वंदना के साथ भजन संध्या का श्रीगणेश हुआ। पवन शर्मा ने महाराज गजानंद आओ जी म्हारी सभा में रंग बरसाओ...भजन गाकर विघ्न विनाशक प्रथम पूज्य गणपति को मनाया।
दिव्य दृष्टि अशोक कोहली ने शास्त्रीय शैली में अयोध्या करती है आह्वान ठाठ से कर मंदिर निर्माण शिला की जगह लगा दे प्राण...भजन सुनाकर माहौल में भक्ति के साथ जोश भर दिया। उन्होंने लंका की अशोक वाटिका में हनुमानजी द्वारा सीताजी के साथ हुए संवाद को राम कहानी के रूप में सुनाकर श्रोताओं की आंखें नम कर दी।
भजन संध्या में अक्षरधाम मंदिर के योगी प्रेमी ने मुझे राम सहारा तेरा है जैसे भगवान राम और हनुमान जी के शास्त्रीय राग के भजनों की प्रस्तुतियां दीं। बाबू सिंह राजावत सहित अन्य भजन गायकों ने भी हाजिरी दी। भजन संध्या के बीच-बीच में पुष्प वर्षा की गई। जलदाय मंत्री डॉ. महेश जोशी, विधायक कालीचरण सराफ, पूर्व विधायक सुरेन्द्र पारीक, नगर निगम के पूर्व चेयरमैन अजय यादव, हल्दियों का रास्ता व्यापार मण्डल के अध्यक्ष सुरेंद्र बज सहित अनेक विशिष्टजनों ने भी भजन संध्या में हाजिरी लगाई। मंडल के सदस्य बी एल बागवान, पवन शर्मा, पुरूषोत्तम सोनी, केसर देव वर्मा, हर्षवर्धन ठाकर, कैलाश चंद माहेश्वरी, महावीर सिंह चौहान, महावीर प्रसाद सिसोदिया, गोपाल लाल अग्रवाल, जगदीश प्रसाद दालवाला, पुरूषोत्तम अग्रवाल, रमेश चंद भंडारी मामराज अमरसरिया, सत्यनारायण, जितेन्द्र सैनी भी उपस्थित रहे। सालासर भक्त मंडल की ओर से उनका अभिनंदन किया गया। मध्य रात्रि को श्रद्धालु वाहनों से सालासर बालाजी के लिए रवाना हुए।