गौतम अडानी : सितारे कहते हैं कि- कभी खुशी, कभी गम का दौर जारी रहेगा !

प्रदीप लक्ष्मीनारायण द्विवेदी (एस्ट्रो एडवाइजर) -

मुंबई। ऐसी बहुत कम कुंडलियां होती हैं जिनमें लगातार अच्छी दशाएं आती हैं, ऐसी ही कुंडली चर्चित कारोबारी गौतम अडानी की है। उनकी प्रचलित कुंडली कहती है कि जब-जब बारहवें भाव में बैठा राहु उनके लिए अच्छा फल देगा, तब-तब विश्व में उनकी कामयाबी का परचम लहराएगा, लेकिन.... उनके खिलाफ विदेश में रहस्यमयी गतिविधियां चलती रहेंगी, लिहाजा समय-समय पर किस्मत के झटके भी लगते रहेंगे।


क्योंकि.... सिंह लग्न के व्यक्ति अपने दम पर आगे बढ़ते हैं, इसलिए बड़े-बड़े लोग गौतम अडानी के लिए काम करेंगे, अलबत्ता जब भी कोई बड़ा नुकसान होगा, विदेश से होगा, सातवें भाव में गुरु-चंद्र की मौजूदगी साझैदारी में बड़ी कामयाबी की कहानी लिखेगी,


परन्तु.... बारहवें घर में कर्क का राहु अक्सर कारोबार पर ग्रहण भी लगाएगा।
वर्षफल में 5 अक्टूबर 2024 से जो बदलाव आया है, उसके कारण नुकसान की आशंका है, 13 फरवरी 2025 तक आर्थिक झटके लगते रहेंगे, हालांकि.... कुछ समय के लिए राहत मिलेगी,

 लेकिन.... 15 अप्रैल 2025 तक का समय कारोबारी परेशानी का सबब बन सकता है। इसके बाद सितारों का समीकरण सुधरने लगेगा, लेकिन बड़ी राहत 24 जून 2025 के बाद मिलेगी।  


वर्ष 2025 के नजरिए से देखें तो.... 2025 का उत्तरार्ध, पूर्वार्ध से बेहतर रहेगा!

Home I About Us I Contact I Privacy Policy I Terms & Condition I Disclaimer I Site Map
Copyright © 2024 I Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved I Our Team