कुंभ राशि के लिए वर्ष 2025 बडे आर्थिक लाभ लेकर आया है, नई योजनाए भी शुरू हो सकती हैं!
Astrology Articles I Posted on 04-01-2025 ,06:08:14 I by:
मुंबई। जीवन में भाग्य की बड़ी भूमिका है और भाग्य का शुभ परिणाम प्राप्त करने में कर्म का सबसे ज्यादा महत्व है। वर्ष 2025 में चार प्रमुख ग्रह- गुरु, शनि, राहु और केतु गोचरवश राशि बदल रहे हैं, जिसके नतीजे में किसी के लिए पूर्वार्ध, तो किसी के लिए उत्तरार्ध अच्छा होगा। गुरु ग्रह मिथुन राशि में 14 मई 2025, कर्क राशि में 18 अक्टूबर 2025, तो मिथुन राशि में 5 दिसम्बर 2025 को होंगे, शनि देव मीन राशि में 29 मार्च 2025 को होंगे, राहु का कुम्भ में और केतु का सिंह में गोचर 18 मई 2025 को है।
कुंभ राशि (ग, श, ष, गु, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा) के लिए यह वर्ष 2025 जहां बड़े आर्थिक लाभ का संदेश लेकर आया है, वहीं कई नई योजनाएं भी शुरू हो सकती हैं। यह वर्ष 2025 कुंभ राशिवालों के लिए जहां कुछ अच्छे संकेत दे रहा है, वही सतर्कता के भी संदेश दे रहा है। इस वर्ष लंबे समय से रुकी हुई कई योजनाएं शुरू करने के अवसर मिलेंगे, तो सरकारी नौकरी की राह देख रहे युवाओं के लिए अच्छी संभावना बनेगी, खासकर गुरु के मिथुन राशि में गोचर के बाद सफलता के उत्तम योग बन रहे हैं।
इस वर्ष आपके परिवार में कुछ शुभ आयोजन हो सकते हैं, मित्र आपकी मदद करेंगे, तो आपका मान-सम्मान भी बढ़ेगा, अलबत्ता वर्ष के मध्य में शनि के वक्री होने के कारण परिवार में कुछ विषयों पर असहमति हो सकती है, लिहाजा व्यर्थ की बहस से बचें। इस वर्ष किसी नई-पुरानी संपत्ति से लाभ के योग बन रहे हैं, वहीं कोई नई प्रॉपर्टी खरीदने के भी अवसर मिलेंगे।
इस वर्ष वैवाहिक जीवन को लेकर थोड़ा संयम बरतना होगा, जीवनसाथी की कुछ आदतों के कारण आपको परेशानी हो सकती है, लेकिन उन्हें नजरअंदाज करेंगे, तो सुखी रहेंगे, खासकर महिलाओं को इमोशनल प्रॉब्लम हो सकती है। इस साल छोटी व्यापारिक यात्राएं लाभप्रद रहेंगी, वर्ष के मध्य में कुछ अच्छे लाभ के सौदे हो सकते हैं।
इस वर्ष आपको सेहत को लेकर सतर्क रहने की जरूरत है, यदि कोई लंबी बीमारी है तो वर्ष के मध्य में, खास ध्यान देना होगा। अपने जीवन में बेचैनी को बढ़ावा ना दें, शांत जीवन जीने का प्रयास करें, वरना नकारात्मक विचारों के कारण डिप्रेशन जैसी समस्या हो सकती है।
राहु उत्तरार्ध में आपकी राशि में गोचर करेंगे, जिसके कारण वास्तविकता से परे विचार मतिभ्रम कर सकते हैं, यदि मेडिटेशन करेंगे तो मन शांत रहेगा और बेचैनी से बचेंगे। लंबी यात्राओं से बचेंगे और सात्विक खाना खाएंगे, तो यह वर्ष आपके लिए बेहतर साबित होगा।
-प्रदीप लक्ष्मीनारायण द्विवेदी, बॉलीवुड एस्ट्रो एडवाइजर