नवरात्रि का आठवां दिन - 6 फरवरी 2025, गुरूवार, नवमी, सिद्धिदात्री पूजा


जीवन में सिद्धि चाहिए, तो... सिद्धिदात्री की साधना करें!

या देवी सर्वभू‍तेषु सिद्धिदात्री रूपेण संस्थिता।
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः॥
देवी त्रिपुरा की नौवीं शक्ति सिद्धिदात्री हैं.
देवी सिद्धिदात्री सभी प्रकार की सिद्धियां प्रदान करने वाली हैं.
नवरात्रि में नौवें दिन इनकी आराधना की जाती है.
धर्मधारणा के अनुसार भगवान शिव ने इनकी कृपा से ही सिद्धियां प्राप्त की थी.
देवी सिद्धिदात्री की अनुकम्पा से भगवान शिव का अर्द्धनारीश्वर स्वरूप प्रसिद्ध हुआ.
देवी सिद्धिदात्री की चार भुजाएं हैं, इनके हाथ में कमलपुष्प है और सिंह पर सवार हैं.
धर्मधारणा के अनुसार देवी सिद्धिदात्री की कृपा से साधक संसार के समस्त सुखों को भोग कर, मोक्ष प्राप्त करता है!

-प्रदीप लक्ष्मीनारायण द्विवेदी, बॉलीवुड एस्ट्रो एडवाइजर

Home I About Us I Contact I Privacy Policy I Terms & Condition I Disclaimer I Site Map
Copyright © 2025 I Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved I Our Team