ऎसा करने से चमकेगी किस्मत
Astrology Articles I Posted on 07-10-2017 ,14:24:52 I by: vijay
आज की दौड भाग भरी अपनी जिंदगी में हर इंसान दुखी है। हर इंसान के सामने
कोई न कोई ऎसी परेशानी होती है जिसे लेकर वह हर समय परेशान रहता है। अधिकतर
इंसान अपने रोजगार, धन लक्ष्मी को लेकर परेशान अधिक रहता है इनके अलावा भी
जीवन में बहुत सी ऎसी परेशानियां होती है जिनका उपाय खोजते खोजते वह थक
जाता है लेकिन उसकी कई समस्याएं दूर नहीं होती। सभी धर्मो में तंत्र
शास्त्र ज्योतिष का बडा महत्व माना गया है। तंत्र त्योतिष के अनुसार कोई
व्यक्ति अपने जीवन में छोटे छोटे उपाय करे या यूं कहें कि कुछ बातों को अगर
वह आदतों में डाल ले तो उसकी जीवन में आधी परेशानियां तो ऎसे ही खत्म हो
सकती हैं।
कुछ ऎसी बातें हैं जिनको करने से व्यक्ति को अधिक समय भी नहीं लगता और उसका
लाभ भरपूर मिलता है जिससे उसके जीवन में तरक्की राह को आगे बढाते हैं और
तरक्की के रास्ते में जो भी बाधाएं आ रही हैं वो दूर हो जाती हैं। रोज
सुबह अपनी हथेलियां देखें रोज सुबह उठने के बाद कुछ पल तक अपनी हथेलियों के
दर्शन करने के बाद हथेलियों को अपने चेहरे पर फिराना चाहिए। पौराणकि कथाओं
में ऎसा कहा गया है कि हथेलियों के अग्रभाग में मां लक्ष्मी, बीच में मां
सरस्वती और कलाई की ओर वाले भाग में भगवान विष्णु का स्थान होता है।
शास्त्रों के अनुसार सुबह हथेली के दर्शन करने से भगवान के दर्शन होते हैं
इसलिए सुबह हथेली देखना शुभ माना गया है।
सुबह घर में झ़ाडू लगाएं----- घर की सफाई तो सभी करते हैं
लेकिन अगर यह काम सुबह किया जाए तो ज्यादा अच्छा होता है। माना जाता है कि
घर में सुबह झ़ाडू पोछा करने से घर में लक्ष्मी आती है।
पहली रोटी गाय को खिलाएं----- भोजन के लिए बनाई जा रही
रोटियों में पहली रोटी गाय को खिलानी चाहिए। माना जाता है कि गाय के शरीर
में वास कर रहे सभी देवी देवता प्रसन्न होते हैं और आपकी मनोकामना पूरी
करते हैं।
चींटियों को आटा डालें------ चीनी मिला हुआ आटा चीटिंयों
को खिलाना बहुत ही पुण्य का काम माना जाता है। ध्यान रहे अगर आटा भुना हुआ
हो तो ज्यादा अच्छा रहता है और यही पुण्य आपकी किस्मत बदलने में सहायक होता
है।
मछलियों को आटा खिलाएं---- अगर आपके आस-पास कोई तालाब,
नदी या झील है वहां जाकर रोज मछलियों को कुछ खाने के लिए जैसे आटे की
गोलियां बनाकर डालें। मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए बहुत ही आसान
उपाय है। इससे मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं।
देवताओं को फूल चढ़ाएं---- घर में स्थापित देवी-देवताओं
को फूलों से सजाना चाहिए। ध्यान रहे कि फूल ताजे हों और स्त्रान करने के
बाद ही तोडे गए हों। सच्चे मन से फूल चढाने पर देवी देवता प्रसन्न होते हैं
और इंसान के जीवन में विƒनों को दूर करते हैं।
पीपल पर जल चढाएं---- संभव हो तो रोज सुबह स्त्रान करने
के बाद पीपल के पेड पर एक लोटा जल चढाएं। माना जाता है कि पीपल के पेड में
भगवान का विष्णु का वास होता है और इससे वह प्रसन्न होते हैं और शुभ फल
प्रदान करते हैं।
माता-पिता का आशीर्वाद लें----- घर से जब भी बाहर निकलें
तो अपने बुजुगोंü का पैर छूकर आर्शीवाद लें। ऎसा करने से आपकी खराब चल रही
ग्रह दशा में सुधार होगा और परिस्थितियां आपके अनुकूल होंगी। कहते हैं कि
माता पिता के चरणों में स्वर्ग होता है और बच्चों के विकास में माता पिता
की दुआ का बहुत असर होता है इसलिए बुजुर्गो का आशीर्वाद लें।
...अगर कर्जे से पाना चाहते हैं तुरंत मुक्ति, करें ये उपाय
एक नींबू, सात मिर्च, चौराहा और तीन उपाय बदल देंगे आपकी किस्मत
क्या आप परेशान हैं! तो आजमाएं ये टोटके नववर्ष में अपनी झोली में खुशियां भरने के लिए करें ये 6 उपाय मिलेगी सरकारी नौकरी अगर करें ये खास उपाय