न करें ये काम नहीं तो सहनी प़डेगी ये यातनाएं
Astrology Articles I Posted on 04-04-2016 ,00:00:00 I by:
क्या आप शास्त्रों में विश्वास करते है, क्या आप जानते है की आपके कर्म ऐसी चीज़ हैं जो आपके वर्तमान और भविष्य को निखारता है, जो आपके जीवन में आने वाले सुख या दुःख का फैसला करता है, जी हाँ आपके कर्म ही होते है जो आपको नर्क और स्वर्ग के रास्ता तय करते है, और नर्क में होने वाली यातनाओं के बारे में आप जानते ही होंगे, जीवन में कुछ कर्म ऐसे होते हैं जो अपने जीवन काल में कभी नहीं करने चाहिए अगर वे काम आप करते हैं तो आपको नर्क की कठिन यातनाओं को सहना पड़ेगा।
गरुण पूर्ण के बारे में अक्सर आपने सुना होगा, इतना ही नहीं टॉलीवुड में गरुण पुराण के ऊपर एक फिल्म अपरचित को फिल्माया गया है, जिसमे सभी प्रकार के कर्म के हिसाब से यातनाएं दी जाती है।
अंधकूप नरक
अंधकूप नरक सजा उनके लिए होती है जो लोग दूसरों को जान बूझ कर सताते है या उनकी वजह से कोई भूखा रह जाए तो उस व्यक्ति की आत्मा को जेहरीले जानवर काटकर खाते है, या जानवर उनका एक एक कतरा खून पी जातें हैं।
सूचीमुख नरक
सूचीमुख नरक में उन लोगों को सजाएं दी जाती है जो दूसरों से जलते है या लोगों की बुराई करते है, नरक की इस सजा में लोगों को कपडे की तरह सुई से सिलते है, शरीर का ऐसा कोई भी अंग नहीं होता जिसे न सिला जाता हो।
तप्ससुर्मी नरक
आज तक आपने सुना होगा की प्यार में कभी धोका नहीं देना चाहिए, और जो प्यार में धोका देते है वे कभी खुश नहीं रहते , लेकिन नरक की इस सजा में उन लोगों को सजा जी जाती है जो लोग धरती पर दूसरों की पत्नी से सम्भोग करते हैं या नाजायज संबंधों के मजे लेते हैं, उन आत्माओं को कोड़े से पीटा जाता है और गर्म खभों से बांधकर कई दिनों तक रखा जाता है।
तमिस्रा नरक
गरुण पुराण की तमिस्रा नरक की सजा उनके लिए लिखी गई है जो लोगों को धन सम्बन्धी परेशानी देते है, या किसी का अपहरण करते है, इस सजा में व्यक्ति को नीचे लेटाकर उसके ऊपर से घोड़े गाड़ी को गुजारा जाता है और इस गाड़ी के पीछे मशीन लगी होती है जो आत्मा को तार-तार कर देती है जिसके दर्द का अंदाजा कोई नहीं लगा सकता।