होली पर करें ये चीजें दान, हो जाएंगे मालामाल
Astrology Articles I Posted on 08-03-2017 ,09:27:31 I by: Amrit Varsha
होली यूं तो रंगों का त्योहार है लेकिन शास्त्रों के अनुसार इस दिन खास राशि वाले खास चीजें दान करें तो आप चंद ही दिनों में आप मालामाल हो सकते हैं-
यदि आपकी मिथुन या कन्या राशि है या बुध की दशा- अन्तर दशा चल रही हो, बुध बलहीन हो या पाप ग्रहों से युत दृष्ट हो, तो आपको हरा वस्त्र, मूंग, पन्ना, कपूर, शास्त्र, पालक, धृत, हरि धास, सर्व पुष्प का दान करना लाभप्रद रहेगा।
यदि आपकी कर्क राशि है या चन्द्र की दशा- अन्तर दशा चल रही हो, चन्द्र बलहीन हो या पाप ग्रहों से युत दृष्ट हो, तो आपको आप दूध, चावल, कपूर, सफेद वस्त्र, चांदी, शंख, सफेद चंदन, श्वेत पुष्प, चीनी, आदि का दान करना लाभप्रद रहेगा।
यदि आपकी मेष या वृश्चिक राशि है या मंगल की दशा- अन्तर दशा चल रही हो, मंगल बलहीन हो या पाप ग्रहों से युत दृष्ट हो, तो आपको तांबा, सोना, गेहूं, लाल वस्त्र, गुड़, लाल चंदन, लाल पुष्प, केसर, कस्तूरी, मसूर की दाल, भूमि, आदि का दान करना लाभप्रद रहेगा।
यदि आपकी वृष या तुला राशि है या यदि आपको शुक्र की दशा- अन्तर दशा चल रही हो, शुक्र बलहीन हो या पाप ग्रहों से युत दृष्ट हो, तो आपको चावल, घी, सफेद वस्त्र, सफेद चंदन, जरकन, मिश्री, दही, गौ, आदि का दान करना लाभप्रद रहेगा
यदि आपको राहु की दशा- अन्तर दशा चल रही हो, राहू बलहीन हो या पाप ग्रहों से युत दृष्ट हो, तो आपको लौह, तिल, पुराना या नीला वस्त्र, छाग, सप्त धान , उड़द, गोमेद, काले पुष्प, तेल, कंबल, आदि का दान करना लाभप्रद रहेगा।
यदि आपको केतु की दशा- अन्तर दशा चल रही हो, केतु बलहीन हो या पाप ग्रहों से युत दृष्ट हो, तो आपको तिल, छाग, काला वस्त्र, ध्वजा, सप्तधान कंबल, उड़द, काले पुष्प, तेल, लोहा,षस्त्र आदि का दान करना लाभप्रद रहेगा।
यदि आपकी धनु या मीन राशि है यो गुरू की दशा- अन्तर दशा चल रही हो, गुरू बलहीन हो या पाप ग्रहों से युत दृष्ट हो, तो आपको पीला वस्त्र, हल्दी, चने की दाल, पपीता, घृत, पीले पुष्प, पुस्तक, मधु, शर्करा, आदि का दान करना लाभप्रद रहेगा।
यदि आपकी सिंह राशि है या सूर्य की दशा- अन्तर दशा चल रही हो, सूर्य बलहीन हो या पाप ग्रहों से युत दृष्ट हो, तो आपको गेहूं, गुड़, रक्त चंदन, लाल वस्त्र,,तांबा, आदि का दान करना लाभप्रद रहेगा।
शनि की साढे़साती के अशुभ फलों के उपाय ये 4 काम कभी नहीं करें, वरना रहेंगे हमेशा गरीब सास-बहू की टेंशन का कम करने के वास्तु टिप्स