सावन में प़डने वाले बुधवार को करें यह काम, भक्तों के हर वि�न को हरते हैं गणपति

सावन का पवित्र महीना चल रहा है। पूरा माह भगवान शिव को समर्पित है। शिव भक्त सावन सोमवार का व्रत रखकर भगवान शिव को प्रसन्न करते हैं। सावन के महीने में सोमवार के साथ-साथ बुधवार का भी अपना अलग महत्व है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सावन के महीने में बुधवार के दिन भगवान गणेश की आराधना करने से वह जल्दी प्रसन्न होते हैं और भक्तों के हर विघ्न हर लेते हैं। गणेश जी स्वयं रिद्धि-सिद्धि के दाता और शुभ-लाभ के प्रदाता हैं। ऐसा कहा जाता है कि श्रद्धापूर्वक गणेश जी का व्रत और पूजा करने से भक्तों के सभी संकट दूर हो जाते हैं और उनकी समस्त इच्छाओं की पूर्ति होती है। हिंदू धर्म में किए जाने वाले किसी भी धार्मिक अनुष्ठान या पूजा-पाठ में सबसे पहले भगवान गणेश जी का पूजन किया जाता है। इनके बिना कोई भी पूजा अधूरी मानी जाती है। बुधवार के दिन भगवान गणेश की पूजा करने से बुध ग्रह मजबूत होता है और सभी परेशानियां दूर हो जाती हैं। वहीं बुध के अशुभ प्रभाव को दूर करने के लिए बुधवार के दिन किए गए कुछ सरल उपाय भी बेहद कारगर माने जाते हैं।

अगर आप भी इस सावन व्रत रख रहे हैं तो बुधवार के दिन जरूर करें ये काम....

सिंदूर
अर्पित करें
बुधवार के दिन जीवन की समस्त बाधाओं और चुनौतियों से छुटकारा पाने के लिए भगवान गणेश को सिंदूर अर्पित करें। फिर भगवान गणेश की आरती करें और गणेश मंत्र का जाप करें। ऐसा करने से सभी बाधाओं से छुटकारा मिलता है।

करें गणेश रूद्राक्ष धारण, चढ़ाये दूर्वा की ग्यारह गांठें
शास्त्रों के अनुसार सावन के महीने में बुधवार के दिन पूजा में दूर्वा घास का प्रयोग जरूर करें। गणेश जी दूर्वा घास चढ़ाने से प्रसन्न होते हैं। इससे आपकी हर मनोकामना पूरी होगी। इसके साथ ही करियर या बिजनेस में आने वाली बाधाओं से छुटकारा पाने के लिए गणेश रुद्राक्ष धारण करने से लाभ होगा। बुधवार के दिन गणेश मंदिर में दूर्वा की ग्यारह गांठें चढ़ाने से गणेश जी प्रसन्न होते हैं और बुध दोष समाप्त हो जाते हैं।


मंदिर में लगाएँ गुड़ का भोग
मान्यता है कि भगवान गणेश जी के मंदिर जाकर उनकी पूजा आदि करने से जीवन में समृद्धि की प्राप्ति होती है। इस दिन गणेश जी के मंदिर में भगवान को गुड़ और धनिए के बीज का भोग लगाएं। ऐसा करने से गणेश जी सभी इच्छाएं पूर्ण करते हैं। ऐसा करने से सावन के महीने में बुधवार के दिन बुध के नकारात्मक प्रभाव दूर होते हैं।

शमी का पौधा लगाएँ
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार सावन के महीने में बुधवार के दिन शमी का पौधा लगाएं। कहते हैं भगवान गणेश को शमी का पौधा बहुत पसंद है, इस दिन शमी का पौधा लगाने से घर में धन-धान्य की कमी नहीं होती।

अर्पित करें गीले चावल

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सावन के महीने में बुधवार के दिन भगवान गणेश की पूजा में उन्हें गीले चावल अर्पित करने चाहिए। इससे प्रसन्न होकर वह अपने भक्तों को मनचाहा फल पाने का आशीर्वाद देते हैं।

जेब में रखें हरा रुमाल
अगर लंबे समय से कोई काम रुका हुआ है तो उसे पूरा करने के लिए बुधवार के दिन अपनी जेब में हरा रुमाल रखें और सौंफ खाकर घर से निकलें। इससे काम पूरा हो जाएगा।

कर्ज
में डूबे हैं तो करें यह काम
यदि आप कर्ज में डूबे हुए हैं तो बुधवार के दिन सवा पाव मूंग उबाले, फिर उसमें घी व शक्कर मिलाएं और गाय को खिलाएं। ऐसा करने से आपको कर्ज से मुक्ति मिलेगी। बुधवार के दिन भगवान गणेश जी प्रसन्न करने के लिए पूजा करते समय उन्हें हरी दूर्वा जरूर चढ़ाएं। यह काफी शुभ मानी जाती है।


गाय को खिलाएँ हरा चारा
यदि आप जीवन में कुछ समस्याओं से जूझ रहे हैं तो बुधवार के दिन गाय को हरा चारा खिलाना भी काफी शुभ और लाभकारी माना जाता है। इसलिए कोशिश करें इस दिन गाय को हरा चारा जरूर खिलाएं।


व्रत रखने पर लगाएँ हलवे का भोग
बुधवार के दिन भोजन के रूप में मूंग की दाल की पंजीरी या हलवा का भोग लगाकर उसके प्रसाद के तौर पर वितरित किया जाता है। इसके बाद शाम को व्रती स्वयं यह प्रसाद लेकर व्रत खोलता है।

करें श्री विष्णु सहस्रनाम स्तोत्र का जाप
कहते हैं कि बुधवार के दिन सुबह के समय श्री विष्णु सहस्रनाम स्तोत्र का जाप करने से बुध दोष खत्म होता है। इस दिन हरा रंग धारण करने से जीवन में समृद्धि प्राप्त करने में मदद मिलती है।

Home I About Us I Contact I Privacy Policy I Terms & Condition I Disclaimer I Site Map
Copyright © 2025 I Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved I Our Team