महाशिवरात्रि पर करें यह उपाय, दूर होगा गृहकलह

हिंदू पंचांग के अनुसार अभी फाल्गुन मास चल रहा है। इस माह की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को महाशिवरात्रि का पावन पर्व मनाया जाता है। इस बार महाशिवरात्रि मंगलवार 1 मार्च को पड़ रही है। कहा जाता है कि इस दिन भगवान शिव माता पार्वती संग विवाह बंधन में बंधे थे। इस दिन मंदिरों में शिव-पार्वती की पूजा की जाती है। धर्मगुरुओं का कहना है कि महाशिवरात्रि के दिन किए गए उपाय आपके घर में खुशियाँ लाने का काम करते हैं।

तो आइए डालते हैं एक नजर उन उपायों पर जो महाशिवरात्रि के दिन किए जाएँ तो जीवन में सकारात्मकता आती है और सुख-समृद्धि का वास होता है...


उत्तर-पूर्व दिशा में करें रुद्राभिषेक
यदि आपके घर में गृह-क्लेश, रोग या अन्य समस्याएँ हैं, तो उसको दूर करने के लिए महाशिवरात्रि के दिन घर के उत्तर-पूर्व दिशा में रुद्राभिषेक करना शुभ माना जाता है।

जलहरी के जल का घर में छिडक़ाव
महाशिवरात्रि के दिन घर में सुख-शांति के लिए शिवलिंग पर अभिषेक करने के बाद जलहरी के जल को घर लाएं। उसके बाद ॐ नम: शिवाय करालं महाकाल कालं कृपालं ॐ नम: शिवाय मंत्र जपते हुए उस जल से पूरे भवन में छिडक़ाव करें। इससे घर में सकारात्मकता का वास होगा।

उत्तर पूर्व दिशा में शिव परिवार लगाएं
गृह क्लेश दूर करना चाहते हैं तो उत्तर पूर्वी दिशा में महाशिवरात्रि के दिन शिव परिवार की तस्वीर लगाना शुभ होता है। भगवान शिव मां पार्वती, बेटे गणेश और कार्तिकेय की तस्वीर लगाने से घर के बच्चे आज्ञाकारी होते हैं।

बील वृक्ष के नीचे घी का दीपक लगाएं
यदि आपके घर में वास्तु दोष है तो उससे निजात पाने के लिए महाशिवरात्रि के दिन घर की पूर्व या उत्तर-पश्चिम दिशा में बिल्व का पेड़ लगाएं और उसे जल दें। महाशिवरात्रि के दिन शाम के समय इसके नीचे घी का दीपक जलाने से वास्तु दोष कम होता है।

आलेख में दी गई जानकारियों को लेकर हम यह दावा नहीं करते कि यह पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

Home I About Us I Contact I Privacy Policy I Terms & Condition I Disclaimer I Site Map
Copyright © 2025 I Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved I Our Team