विजया एकादशी 2024 के दिन जरूर करें यह महाउपाय, दूर होंगी मुश्किलें
Astrology Articles I Posted on 06-03-2024 ,07:48:13 I by:
एकादशी का दिन हिंदू धर्म में एक महत्वपूर्ण दिन माना जाता है। हिंदू धर्म में एकादशी के दिन का बहुत महत्व है। हर महीने में दो एकादशी पड़ती हैं। मार्च के महीने की पहली एकादशी या फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी 6 मार्च, बुधवार के दिन पड़ेगी।
हर महीने में पड़ने वाली एकादशी का अपना अलग महत्व होता है। फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी को विजया एकादशी कहा जाता है। विजया एकादशी का व्रत 6 मार्च, 2024 बुधवार के दिन रखा जाएगा। एकादशी के दिन कुछ उपायों को करने से आप अपने जीवन में तरक्की के द्वार खोल सकते हैं—
करें यह उपाय
पंचामृत से करें भगवान विष्णु का अभिषेक
विजया एकादशी के दिन श्री हरि विष्णु जी का पंचामृत से अभिषेक जरूर करें। ऐसा करने से आपकी सभी समस्याओं का हल निकल जाता है। आपकी मुश्किलें दूर होती हैं।
आज के दिन जरूर करें दान
इस दिन के उपाय में आप दान को जरूर शामिल करें। एकादशी के दिन दान का बहुत महत्व है। इस दिन आप दान करके अपने दिन को सफल बना सकते हैं। साथ ही जरूरतमंदों की सेवा कर भगवान श्री हरि विष्णुजी का आशीर्वाद पा सकते हैं।
पारिवारिक दिक्कतों को दूर करने के लिए करें यह काम
अगर आपकी शादीशुदा जिंदगी में दिक्कतें चल रही हो, मन-मुटाव या वाद-विवाद की स्थिति उत्पन्न हो रही हो तो विजया एकादशी के दिन विष्णु जी के साथ-साथ तुलसी माता और लक्ष्मी जी की भी आराधना जरूर करें।
पीपल के पेड़ की पूजा करें
इस दिन व्रत का पालन करें और श्री हरि विष्णु जी का आशीर्वाद प्राप्त करें। इसके साथ ही इस दिन पीपल के पेड़ की पूजा जरूर करें और शाम के समय पीपल के पेड़ के नीचे दीपक जरूर जलाएँ।