Astrology Articles I Posted on 18-05-2022 ,08:12:10 I by:
लक्ष्मी देवी, भगवान विष्णु की पत्नी को धन की देवी माना जाता है। धन के बिना कुछ भी सम्भव नहीं है। जहाँ धन है वहाँ मन है। कहा जाता है कि माँ लक्ष्मी की पूजा से धन और वैभव की प्राप्ति होती है। समाज में उन्हीं का सम्मान होता है जिनके पास धन है। कहा तो यह भी जाता है कि जिस घर में माँ लक्ष्मी वास करतीं हैं, उस घर में कंगाली कभी नहीं आती। यदि देवी लक्ष्मी रूठ जाएँ तो दरिद्रता को कोई नहीं रोक सकता। हर व्यक्ति यह प्रयास करता है कि दरिद्रता का साया उसके घर परिवार पर न पड़े। लेकिन यदि ऐसा होता है तो यह समझ में नहीं आता कि हमसे क्या गलती हो गई, जिसके चलते दरिद्रता ने हमारे द्वार पर अपने कदम रख दिए। कड़ी मेहनत-मजदूरी करने के बावजूद भी पैसा नहीं आता और जब आता है, तो टिकता नहीं, खर्च हो जाता है। इन सबके पीछे कोई बहुत बड़ा कारण नहीं है, बात बस इतनी सी है कि हम रोजमर्रा के दौरान रुपयों के साथ कुछ ऐसा करते रहते हैं, जिसका अंदाजा हमको खुद पता नहीं होता और लक्ष्मी जी नाराज होकर चली जाती हैं। अगर आप चाहते हैं कि लक्ष्मीजी का आशीर्वाद आप पर बना रहे तो इन बातों का ध्यान अवश्य रखें—