मां लक्ष्मी को आकर्षित करते हैं ये पांच काम

आप चाहते हैं कि मां लक्ष्मी की आप पर हमेशा कृपा बनी रहे तो करें ये चंद उपाय-


अपने घर के मुख्य द्वार को साफ पानी से धो दीजिए, अगर दरवाजे लोहे के हैं तो उन पर रंग रोगन करवा कर सिंदूर से स्वास्तिक का चिन्ह बनवाएं।
घर में खराब इलेक्ट्रॉ‌निक्स सामान हैं तो उसे बनवाकर इस्तेमाल में ले आइये। ऐसा संभव नहीं हो तब उसे घर से निनकाल दीजिए।
घर की दीवार फट गई हो या प्लास्टर टूट गया है तो उसकी मरम्मत करवा लें खास तौर पर रसोई और ड्राईंग रूम में इन बातों का ध्यान रखें।
अगर आपके पास कोई उधार या कर्ज है तो कोशिश करें किं उसे चुका दें। शास्त्रों के अनुसार देवी लक्ष्मी कहती हैं जिहसके सि्र कर्ज का बोध रहता उसके घर मैं नहीं रहती।
घर के छत पर कूड़ा कबाड़ जमा है तो उसे हटाकर साफ कर दीजि्ए। छत साफ रहन से तनाव और परेशानी में कमी आती है।
खिड़की दरवाजे में लगा शीशा टूट गया है तो उसे बदलवा दें। अगर शीशा धुंधला हो गया है तब भी उसे बदल दें क्योंकि इससे सकारात्मक उर्जा के प्रवेश में बाधा आती है।
इन 4 उपायों से आपके पास पैसा खिंचा चला आएगा
मिलेगी सरकारी नौकरी अगर करें ये खास उपाय
केवल 3 सिक्के चमका सकते हैं किस्मत

Home I About Us I Contact I Privacy Policy I Terms & Condition I Disclaimer I Site Map
Copyright © 2024 I Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved I Our Team