जो श्रद्धालु एकादशी व्रत रखते हैं, उन्हें दशमी को एक बार भोजन करना चाहिए
Vastu Articles I Posted on 24-03-2025 ,06:38:22 I by:

* पापमोचिनी एकादशी - मंगलवार, 25 मार्च 2025
* पारण का समय - 13:51 से 16:19, 26 मार्च 2025
* पारण के दिन हरि वासर समाप्त होने का समय - 09:14
* एकादशी तिथि प्रारम्भ - 25 मार्च 2025 को 05:05 बजे
* एकादशी तिथि समाप्त - 26 मार्च 2025 को 03:45 बजे
अच्युतम केशवम रामनारायणम, कृष्ण दामोदरम् वासुदेवम् हरे।
श्रीधरम् माधवम् गोपिकावल्लभम, जानकी नायकम श्रीरामचन्द्रम् भजे।।
जीवन में कामयाबी के लिए नियमित रूप से विष्णुदेव की पूजा करें।
धर्मग्रंथों में... जीवन में सुख के लिए एकादशी व्रत-पूजा को उत्तम मार्ग बताया है।
जो श्रद्धालु यह व्रत रखना चाहते हैं, उन्हें दशमी को एक बार भोजन करना चाहिए।
एकादशी के दिन पवित्र स्नानादि के पश्चात गंगा जल, तुलसी दल, तिल, फूल, पंचामृत आदि से भगवान नारायण की पूजा करनी चाहिए।
इस व्रत में व्रत रखने वाले श्रद्धालु को यथासंभव बिना जल के रहना चाहिए।
अगर व्रती श्रद्धालु चाहें तो संध्याकाल में दीपदान के पश्चात फलाहार ग्रहण कर सकते हैं।
क्योंकि सुख के लिए यह व्रत है इसलिए यथासंभव पति-पत्नी, दोनों को व्रत रखना चाहिए।
-प्रदीप लक्ष्मीनारायण द्विवेदी, बॉलीवुड एस्ट्रो एडवाइजर