जीवन में खुशी के रंगों के लिए अपने इष्टदेव के संग मनाएं रंग पंचमी
Vastu Articles I Posted on 18-03-2025 ,05:27:39 I by:

* रंग पंचमी - बुधवार, 19 मार्च 2025
* पंचमी तिथि प्रारम्भ - 18 मार्च 2025 को 22:09 बजे
* पंचमी तिथि समाप्त - 20 मार्च 20, 2025 को 00:36 बजे
रंग पंचमी का पर्व प्रमुखता से महाराष्ट्र, गुजरात आदि राज्यों के साथ देश के विभिन्न क्षेत्रों में उत्साहपूर्वक मनाया जाता है.
यह होली पर्व के बाद पांचवां दिन है जब वातावरण में विभिन्न रंगों को उड़ा कर देवताओं का आशीर्वाद प्राप्त किया जाता है, खासकर इष्टदेव को विविध रंग अर्पित कर जीवन में खुशी के रंग भरने की कामना की जाती है.
इस अवसर पर कई क्षेत्रों में अकारक ग्रहों से संबंधित रंग इष्टदेव के चरणों में अर्पित करके उनसे उस ग्रह विशेष के कुप्रभाव से मुक्ति के लिए प्रार्थना की जाती है जैसे मंगल के कुप्रभाव से मुक्ति के लिए लाल रंग, तो शनि के कुप्रभाव से मुक्ति के लिए नीला रंग, गुरु के लिए पीला रंग, तो शुक्र के लिए गुलाबी रंग, बुध के लिए हरा रंग तो चन्द्र के लिए सफेद रंग चरणार्पित किया जाता है!
-प्रदीप लक्ष्मीनारायण द्विवेदी, बॉलीवुड एस्ट्रो एडवाइजर