मकर राशि वालों को वर्ष 2025 में साढे साती से मुक्ति मिलेगी, विदेश में सभावनाओ के द्वार खुलेंगे!

मुंबई। जीवन में भाग्य की बड़ी भूमिका है और भाग्य का शुभ परिणाम प्राप्त करने में कर्म का सबसे ज्यादा महत्व है। वर्ष 2025 में चार प्रमुख ग्रह- गुरु, शनि, राहु और केतु गोचरवश राशि बदल रहे हैं, जिसके नतीजे में किसी के लिए पूर्वार्ध, तो किसी के लिए उत्तरार्ध अच्छा होगा। गुरु ग्रह मिथुन राशि में 14 मई 2025, कर्क राशि में 18 अक्टूबर 2025, तो मिथुन राशि में 5 दिसम्बर 2025 को होंगे, शनि देव मीन राशि में 29 मार्च 2025 को होंगे, राहु का कुम्भ में और केतु का सिंह में गोचर 18 मई 2025 को है। मकर राशि वालों (ख, ज, भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी) के लिए यह वर्ष 2025 बदलाव का वर्ष रहेगा। मकर राशि वालों को इस साल साढ़े साती से मुक्ति मिलेगी, तो इस साल जीवन के चार रंग देखने को मिलेंगे- जनवरी, फरवरी, मार्च में अलग, अप्रैल, मई में अलग, मध्य में अलग, तो वर्ष के अंत में अलग, मार्च में साढ़े साती से मुक्ति मिलेगी, लेकिन मई में राहु का दूसरे भाव में गोचर खट्टे-मीठे अनुभव देगा। आर्थिक नजरिया से वर्ष की शुरुआत अच्छी है, नई योजनाओं से लाभ होगा, तो वर्ष के उत्तरार्ध में प्रॉपर्टी में निवेश कर सकते हैं। जल्दी पैसा प्राप्त करने के लिए गलत तरीके से आय नुकसानदायक रहेगी।
यह वर्ष जहां पारिवारिक और सामाजिक रिश्तों के लिए बेहतर साबित होगा, वहीं लोकप्रियता भी मिलेगी, लेकिन अपने गुस्से और वाणी पर नियंत्रण रखें। वैवाहिक जीवन में उतार चढ़ाव आएंगे फिर भी संबंध बेहतर रहेंगे, बशर्ते- कटु भाषा का उपयोग नहीं करें। शिक्षा और करियर के लिहाज से यह वर्ष सुखद परिणाम दे सकता है, खासकर विदेश जाने के इच्छुक व्यक्तियों के लिए अच्छे अवसर आएंगे, जन्मस्थान से दूर कहीं बसने का इरादा है, तो इस वर्ष कामयाबी मिल सकती है।
सेहत के नजरिया से 2025 स्वास्थ्य सुधार का वर्ष रहेगा, लेकिन खान-पान पर नियंत्रण और प्रदूषण मुक्त हवा का ध्यान रखना होगा, क्योंकि एसिडिटी और फेफड़ों से संबंधित परेशानी हो सकती है। वर्ष की शुरुआत में किसी पुरानी बीमारी से छुटकारा मिलेगा. पिछले लंबे समय से मिल रहे कटु अनुभवों से सीखने का प्रयास करेंगे और वाणी पर नियंत्रण रखेंगे, तो यह वर्ष यादगार रहेगा!

-प्रदीप लक्ष्मीनारायण द्विवेदी, बॉलीवुड एस्ट्रो एडवाइजर

Home I About Us I Contact I Privacy Policy I Terms & Condition I Disclaimer I Site Map
Copyright © 2025 I Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved I Our Team