इन कामों को करने से होते हैं पवन पुत्र प्रसन्न, मिलता है आशीर्वाद

मंगलवार अर्थात् वीर हनुमान का दिन। बजरंग बली में आस्था रखने वाले मंगलवार को उनका आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए उनकी पूरी श्रद्धा व भक्ति के साथ पूजा अर्चना करते हैं। पूरे दिन का व्रत रखते हैं और शाम को हनुमानजी के दर्शन व भोग लगाने के बाद भोजन ग्रहण करते हैं। अपने मंगल ग्रह की स्थिति को मजबूत करने के लिए लोग ज्योतिषीय उपाय करते हुए पवन पुत्र को प्रसन्न करने का प्रयास करते हैं। धर्मगुरुओं का कहना है कि मंगलवार के दिन बजरंग बली की पूजा करने वालों को कुछ नियमों का पालन करना जरूरी होता है, इन नियमों की अवहेलना करने से आपको नुकसान भी हो सकता है।

आइए डालते हैं एक नजर उन नियमों पर..

मदिरा व मांस के सेवन से रहें दूर
हिन्दू धर्म में मांस-मदिरा का सेवन करना निषेध माना गया है। इसके बावजूद आजकल यह आम बात है। यदि आप हनुमानजी के भक्त हैं तो कम से कम मंगलवार के दिन इन चीजों का सेवन नहीं करना चाहिए। यदि आप मंगलवार के दिन मदिरा या मांस का सेवन करते हैं तो आपको कई कष्टों का सामना करना पड़ सकता है।

करें ब्रह्मचर्य का पालन
हनुमानजी के बारे में कहा जाता है कि वे ब्रह्मचारी थे। इसी के चलते यदि आप हनुमान भक्त हैं तो मंगलवार के दिन तन और मन दोनों की स्वच्छता रखनी चाहिए। यह दिन हनुमान जी को समर्पित होता है इसलिए पति-पत्नी को एक दूसरे से दूरी रखनी चाहिए और ब्रह्मचर्य का पालन करना चाहिए। हो सकता है यह आपके लिए मुश्किलों भरा काम हो लेकिन यदि आप हनुमानजी के परम भक्त हैं तो आपको ब्रह्मचर्य का पालन सप्ताह में एक दिन अर्थात् मंगलवार को जरूर करना चाहिए।

पैसों के लेन देन से बचें, विशेषकर ऋण लेने या देने से
एक तरफ जहाँ मंगलवार के दिन मांस-मदिरा से दूर रहने की शिक्षा धर्मगुुरु देते हैं वहीं दूसरी ओर वे इस बात पर भी जोर देते हैं कि मंगलवार के दिन भूलकर भी ऋण का लेन-देन न करें। अर्थात् मंगलवार को न तो किसी को ऋण दें और न ही किसी से ऋण लें। इसके साथ ही मंगलवार को धन संबंधित नया कार्य आरंभ करने से बचना चाहिए। मंगलवार को भूलकर भी धारदार या नुकीली चीजों की खरीददारी नहीं करनी चाहिए। इससे आपके घर में कलह का वातावरण बनता है। स्वयं के क्रोध को नियंत्रित करना चाहिए, साथ ही किसी को किसी भी प्रकार का कोई अपशब्द नहीं कहना चाहिए।

अत्यावश्यक होने पर ही काटे बाल व बनाए दाढ़ी
मंगलवार को नाई अपनी दुकानों की छुट्टी रखते हैं। वे मंगलवार के दिन इस कार्य को नहीं करते हैं। किन्तु बदलती जीवन शैली और दिनचर्या के चलते आजकल कई सैलून वाले अपना सैलून मंगलवार को भी खोलते हैं। हालांकि वीर हनुमान को पूजने और मानने वाले लोग मंगलवार को भूलकर भी बाल और दाढ़ी नहीं कटवाते हैं।

Home I About Us I Contact I Privacy Policy I Terms & Condition I Disclaimer I Site Map
Copyright © 2025 I Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved I Our Team