घर में पैसा नहीं टिकता है तो अपना ये 11 वास्तु टिप्स
Business & Finance I Posted on 22-12-2015 ,00:00:00 I by:
हर किसी की इच्छा रहती है कि उसके पास बहुत सारे पैसों हो और जिसकी पूरी जिंदगी ऎश-आराम से गुजरे। इसके लिए वह दिन-रात एक करके कडी मेहतन करता है। लेकिन चाहकर भी बचत नहीं कर पाते। इसका मुख्य कारण घर में वास्तुदोष भी हो सकता है। जब तक आपके कमाए पैसे में बरकत नहीं होगी तब तक आपके धन का संचय नहीं होगा। अमीर बनने के लिए बचत बहुत जरूरी है।
वास्तुशास्त्र के अनुसार इन कारणों से घर में पैसा नहीं टिकता---
* घर में देवी-देवताओं की प्रतिमाओं पर चढाए गए फूल अथवा हार के सूख जाने पर उन्हें घर में न रखें।
* रात को चावल, दही और सत्तू न खाएं।
* शाम के समय सोना नहीं चाहिए।
* घर के उत्तर पूर्व में डस्टबीन न रखें।
* नल से अथवा पानी की टंकी से पानी का टपकते रहना।
* घर के वैस्ट कार्नर में किचन होना।
* उत्तर पूर्व दिशा में घर की ढलान का ऊंचा होना।
* जूते पहन कर भोजन न खाएं।
* सुबह दांत साफ किए बिना पानी अथवा चाय न पीएं।
* घर की दक्षिण पश्चिम दिशा में वॉशरूम अथवा पानी की टंकी नहीं होनी चाहिए।
* घर में टूटा-फूटा सामान न रखें विशेषकर छत और सीढी के नीचे कब़ाड जमा करके रखने से भी धन की हानि होती है।