वार्षिक राशिफल 2024: कैसा बीतेगा मकर राशि वालों के लिए वर्ष
Astrology Articles I Posted on 08-01-2024 ,07:55:18 I by:
ज्योतिष शास्त्र मुताबिक मकर राशि के स्वामी शनि देव हैं। वहीं शनि ग्रह को कर्मफल दाता और न्याय प्रदाता माना जाता है। शनि ग्रह व्यक्ति को कर्मों के अनुसार फल प्रदान करते हैं। साथ ही हर व्यक्ति को जीवन में तीन बार शनि देव की साढ़े साती का सामना करना पड़ता है। वहीं इस समय मकर राशि पर साढ़े साती का दूसरा चरण चल रहा है। इस चरण में शनि देव मेहनत बहुत कराते हैं। साथ ही इस चरण में मानसिक अशांति बनी रहती है लेकिन भौतिक सुखों की प्राप्ति होती है। साथ ही तरक्की होती है।
वहीं अगर हम मकर राशि की 1 जनवरी 2024 की गोचर कुंडली में ग्रहों की स्थिति देखें तो आपकी गोचर कुंडली के लग्न भाव में कोई ग्रह नहीं है। दूसरे भाव में खुद आपकी राशि के स्वामी शनि देव हैं। साथ ही तीसरे भाव में राहु और चतुर्थ भाव में गुरु बृहस्पति हैं। आठवें भाव में चंद्र तो नवम भाव में केतु ग्रह स्थित रहेंगे। साथ ही 11वें भाव में बुध और शुक्र तो वहीं 13वें स्थान में मंगल और सूर्य रहेंगे। इस साल मई में अब गुरु ग्रह पंचम भाव में आएंगे, तो आपकी इच्छाओं की पूर्ति होगी। साथ ही सभी कार्य बनेंगे। आपके चतुर्थ भाव में राहु और गुरु का चांडाल दोष बना हुआ था जो अब हट गया है। इसलिए जनवरी से आपको गुरु बृहस्पति शुभ प्रदान करेंगे। साथ ही शनि देव धन स्थान में बैठकर धनलाभ कराएंगे। वहीं राहु ग्रह तीसरे भाव में बैठकर आपके साहस और पराक्रम में वृद्धि होगी।
वैवाहिक जीवन
अगर आपके प्रेम- संबंध और वैवाहिक जीवन की बात करें तो इस साल आपके संबंधों में सुधार आएगा। क्योंकि साल 2023 रिश्तों को लेकर ज्यादा अच्छा नहीं रहा है। मतलब आप लोगों को वैवाहिक जीवन और ऑफिस बगेरा में जो तनाव का सामना करना पड़ रहा था, उससे अब छुटकारा मिलेगा। वहीं अप्रैल के बाद आपके विवाह और प्रेम विवाह के योग बन रहे हैं। शादीशुदा लोगों के लिए समय खुशनुमा रहेगा।
परिवार
पारिवारिक और सामाजिक दृष्टिकोण से यह वर्ष शुभ रहेगा। वर्ष आरंभ में चतुर्थ स्थान में गुरु पर शनि की दृष्टि प्रभाव से आपका घरेलू वातावरण अनुकूल रहेगा। तृतीय भाव के राहु के प्रभाव से आपके पराक्रम तथा कार्य क्षमताओं का विकास होगा। संतान की दृष्टि से वर्ष का प्रारंभ सामान्य रहेगा परंतु अप्रैल से गुरु ग्रह का गोचर पंचम स्थान में हो रहा है उसके बाद समय अनुकूल हो जाएगा। संतान प्राप्त के इच्छुक व्यक्तियों को संतान प्राप्त की संभावना इस वर्ष बनेगी। आर्थिक स्थिति
साल 2024 आपको 2024 के मुकाबले काफी अच्छा रहेगा। इस साल आपको नौकरी और काम- कारोबार में लाभ मिलेगा। साथ ही व्यापार अच्छा चलेगा। वहीं धनलाभ होगा। साथ ही अप्रैल के बाद वाहन और प्रापर्टी खरीद सकते हैं। बैंक- बैलेंस में भी बढ़ोतरी होगी। इस साल जुए- सट्टे से दूर रहें, वरना नुकसान हो सकता है।
कारोबार
अगर आप लोग इस साल कोई नया काम शुरू करना चाहते हैं तो 1 मई के बाद करें। क्योंकि 1 मई को गुरु ग्रह आपके पंचम भाव पर संचरण करेंगे। वहीं नौकरीपेशा लोग इसके बाद नौकरी बदल सकते हैं। साथ ही जहां आप नौकरी कर रहे हैं, वहां आपके प्रमोशन और इंक्रीमेंट के योग बन रहे हैं। वहीं गुरु की दृष्टि भाग्य, इनकम और लग्न भाव पर रहेगी। इसलिए इस समय आपको किस्मत का साथ मिलेगा। साथ ही समय- समय पर आकस्मिक धनलाभ होगा और आय में वृद्धि होगी।
करियर और शिक्षा
छात्रों के लिए साल 2024 सफलता भरा साबित होगा। वहीं गुरु जब 1 मई को पंचम भाव में आ जाएंगे। तो आपको विशेष लाभ होगा। आप कोई उच्चा शिक्षा में एडमिशन ले सकते हैं। साथ ही आपके नंबर इस समय अच्छे आ सकते हैं। वहीं आप विदेश में जाकर एडमिशन ले सकते हैं। साथ ही प्रतियोगी परीक्षा में आपको सफलता मिल सकती है। मतलब नौकरी मिल सकती है।
स्वास्थ्य
साल 2024 आपको सेहत के लिहाज शुभ साबित होगा। सेहत को लेकर कोई बड़ी परेशानी नहीं होगी। लेकिन कुछ ऐसे महीने हैं जिनमें आपको सावधान रहना चाहिए। मतलब 1 जनवरी से 15 जनवरी तक सेहत का ध्यान रखना चाहिए। वहीं 15 अगस्त से लेकर 15 सितंबर तक स्वास्थ्य को लेकर सावधानी नहीं बरतें। वहीं दिसंबर के महीने में भी आपको सेहत को लेकर लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए।
यह जरूर करें
पूरी साल आपको भगवान शिव की आराधन करनी है। साथ ही सोमवार के दिन आपको शिवलिंग पर कच्चा दूध और शहद चढ़ाना है। वहीं पूरी साल हनुमान चालीसा का पाठ करें। वहीं शनिवार का व्रत रखें। साथ ही काले तिल, सरसों के तेल का दान शनिवार के दिन करें। शनि की साढ़े साती का प्रभाव पूरे वर्ष रहेगा इसलिए शनि के मंत्रों का जाप और शनि मंदिर में सरसों के तेल का दीपक शनिवार के दिन जलाते रहें। मंगलवार के दिन हनुमान जी को चोला चढ़ाएं और प्रत्येक दिन हनुमान चालीसा का पाठ करें।