आप भी बन सकते हैं करोडपति बताएगी जन्म पत्री
Astrology Articles I Posted on 13-11-2017 ,13:39:32 I by: vijay
किसी भी जातक की जन्मकुंडली बता सकती है कि वह वाकई करोड़पति बन सकता
है, जरूरत केवल ऐसे योग और संकतों को पहचानने की है। कुंडली के ग्रह की
स्थिति और भाव विशेष से व्यक्ति जान सकता है कि उसे धन कब, कैसे और किस
मार्ग से प्राप्त हो सकता है। आइए जानें कैसेट पहचानेंगे कराडेपति बनने के
योग-
यदि जातक की कुंडली के त्रिकोण घरों या केन्द्र में यदि
गुरु, शुक्र, चंद्र और बुध बैठे हो या फिर 3, 6 और ग्यारहवें भाव में
सूर्य, राहु, शनि, मंगल आदि ग्रह बैठे हो तब व्यक्ति राहु या शनि या शुक्र
या बुध की दशा में असीम धन प्राप्त करता है।
मंगल चौथे, सूर्य पांचवें और गुरु ग्यारहवें या पांचवें भाव
में होने पर व्यक्ति को पैतृक संपत्ति से, कृषि या भवन से आय प्राप्त होती
है, जो निरंतर बढ़ती जाती है। इसे करोड़पति योग कहते हैं।
गुरु
जब दसवें या ग्यारहवें भाव में और सूर्य और मंगल चौथे और पांचवें भाव में
हो या ग्रह इसकी विपरीत स्थिति में हो तो व्यक्ति प्रशासनिक क्षमताओं के
द्वारा धन अर्जित करता है।
गुरु जब कर्क, धनु या मीन राशि का और पांचवें भाव का स्वामी
दसवें भाव में हो तो व्यक्ति पुत्र और पुत्रियों के द्वारा अपार धन लाभ
पाता है।
बुध, शुक्र और शनि जिस भाव में एक साथ हो वह व्यक्ति को व्यापार में बहुत उन्नति कर धनवान बना देता है।
दसवें भाव का स्वामी वृषभ राशि या तुला राशि में और शुक्र
या सातवें भाव का स्वामी दसवें भाव में हो तो व्यक्ति विवाह के द्वारा और
पत्नी की कमाई से बहुत धन पाता है।
शनि जब तुला, मकर या कुंभ राशि में होता है, तब अकाउंटेंट
बनकर धन अर्जित करता है।
बुध, शुक्र और गुरु किसी भी ग्रह में एक साथ हो तब व्यक्ति धार्मिक कार्यों
द्वारा धनवान होता है। जिनमें पुरोहित, पंडित, ज्योतिष, कथाकार और धर्म
संस्था का प्रमुख बनकर धनवान हो जाता है।
यदि सातवें भाव में मंगल या शनि बैठे हो और ग्यारहवें भाव
में केतु को छोड़कर अन्य कोई ग्रह बैठा हो, तब व्यक्ति व्यापार-व्यवसाय के
द्वारा अतुलनीय धन प्राप्त करता है।
यदि केतु ग्यारहवें भाव में बैठा हो तब व्यक्ति विदेशी व्यापार से धन प्राप्त करता है।
यदि सातवें भाव में मंगल या शनि बैठे हों और ग्यारहवें भाव
में शनि या मंगल या राहु बैठा हो तो व्यक्ति खेल, जुआ, दलाली या वकालात आदि
के द्वारा धन पाता है।
वार्षिक राशिफल-2017: मेष: थोडे संघर्ष के साथ 2017 रहेगा जीवन का बेहतरीन वर्ष करें ये 15 उपाय, नहीं रहेंगे कुंवारे, होगी जल्दी शादी कुंवारे युवक-युवतियों को निहाल करेगा वर्ष 2017