S नाम के लडक़ों के किस्मत में होते है खूबसूरत पत्नी के योग

व्यक्ति की कुंडली के जरिए उसकी जिंदगी के सार को जाना जा सकता है। ज्योतिष शास्त्र भी इस बात का दावा करता है कि इंसान का जीवन उसकी कुंडली के साथ कई और चीजों पर भी निर्भर करता है। ऐसे में व्यक्ति का नाम, राशि या उसके पूर्व जन्म के कार्य आदि सब उसके बारे में बहुत कुछ बताते हैं।


ज्योतिष शास्त्र में ऐसा कहा गया है कि किसी के जीवन में कब और कैसे खुशिया आएंगी या गम आएंगे ये व्यक्ति के नाम से जाना जा सकता है।

इसी बात के आधार पर हम ऐसे 2 नाम के लोगों के बारे में बताएंगे। जिन्हें अपने जीवन में बेहद खूबसूरत पत्नी नसीब होती हैं। आइए जानते हैं।

P नाम वाले लोग...
पी नाम वाले लोग खूबसूरत पत्नी पाने के मामले में किस्मत के बेहद ही धनी होते हैं और ज्योतिष के अनुसार, इस नाम वालों के जीवन में खूबसूरत पत्नी का सुख लिखा होता है और साथ ही इन्हें जीवन में सच्चा प्यार भी मिलता है। ज्योतिष के मुताबिक, इस नाम के लोगों की पत्नी इनको बहुत प्यार करने वाली और मान-सम्मान करने वाली होती है और ऐसे लोग हमेशा ही अपनी पत्नी से खुश रहते हैं।

R नाम वाले लोग...
इस अक्षर के नाम वाले लोग ज्यादा सोशल लाइफ जीना पसंद नहीं करते। हालांकि, फैमिली इनके लिए मायने रखती है और पढऩा-लिखना इन्हें नहीं भाता। जो भीड़ करे, उसे करने में इन्हें मजा नहीं आता। ये तो वह काम करना चाहते हैं, जिसे कोई नहीं कर सकता। इस नाम के अक्षर वाले लोग काफी तेजी से आगे बढ़ते हैं और धन-दौलत की कोई कमी नहीं रहती। अपने से ऊपर सोच-समझ और बुद्धि वाले लोग इन्हें आकर्षित करते हैं। दिखने में खूबसूरत और कोई ऐसा जिसपर आपको गर्व हो उनकी ओर आप खिंचे चले जाते हैं। वैसे वैवाहिक जीवन में उठा-पटक लगा ही रहता है।

S नाम वाले लोग...
ज्योतिष के मुताबिक, एस नाम के लोगों के बारे में कहा जाता है कि इस नाम के लडक़ों के किस्मत में भी खूबसूरत पत्नी मिलने के योग होते हैं और इनकी शादी जिस भी लडक़ी से होती है वो इनसे बेहद प्यार करती है। कहते हैं इनकी पत्नी इनका और घरवालों का पूरा मान-सम्मान करने वाली होती है और इस नाम वाले लडक़ों का स्वभाव ज्यादा मिलनसार नहीं होता। कहा जाता है इनकी पत्नी का स्वभाव भी इनके जैसा ही होता है लेकिन, इनकी पत्नी खूबसूरत होने के साथ-साथ समझदार भी होती है और हर मामले में इनका पूरा साथ देती है।
पूजा की थाली से करें लक्ष्मी-गणेश को प्रसन्न
वार्षिक राशिफल-2017: मेष: थोडे संघर्ष के साथ 2017 रहेगा जीवन का बेहतरीन वर्ष
नववर्ष में अपनी झोली में खुशियां भरने के लिए करें ये 6 उपाय

Home I About Us I Contact I Privacy Policy I Terms & Condition I Disclaimer I Site Map
Copyright © 2025 I Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved I Our Team