जन्माष्टमी पर करें इन चमत्कारी बांसुरी की पूजा, फिर देखें चमत्कार
Astrology Articles I Posted on 02-09-2018 ,14:43:45 I by: vijay
कान्हा की बांसुरी केवल गोपियों को ही नहीं खिंचती थी बल्कि मां लक्ष्मी
और कुबेर को भी अपने पास बुलाने को मजबूर कर देती थी। जन्माष्टमी के दिन
अगर कोई जातक कुछ खास बांसुरी की पूजा करें या फिर बासुंरी को अपने पास रखे
तो बुरी आत्माएं दूर हो जाती हैं और जब इसे बजाया जाता है तो ऐसी मान्यता
है कि घरों में शुभ चुम्बकीय प्रवाह का प्रवेश होता है।
वैसे
तो कई तरह की बांसुरियां होती है जो अलग अलग असर दिखाती है लेकिन बांस से
बनी बांसुरी और चांदी की बांसुरी विशेष असर दिखाने वाली और कमाल की होती
है। कान्हा के जन्म के व्रत खाेलने से पहले इनकी पूजा से घर खुशियों से
भरने लगता है।
बांस के पौधे से बनी होने के कारण लकड़ी की
बांसुरी शीघ्र उन्नतिदायक प्रभाव देती है अत: जिन व्यक्तियों को जीवन में
पर्याप्त सफलता प्राप्त नहीं हो पा रही हो, अथवा शिक्षा, व्यवसाय या नौकरी
में बाधा आ रही हो, तो उसे अपने बैडरूम के दरवाजे पर दो बांसुरियों को
लगाना चाहिए। जन्माष्टमी के दिन इनकी पूजा खास लाभ के द्वार खोलती है।
यदि घर में बहुत ही अधिक वास्तु दोष है, या दो से अधिक
दरवाजे एक सीध में है, तो घर के मुख्यद्वार के ऊपर दो बांसुरी लगाने से लाभ
मिलता है तथा वास्तु दोष धीरे धीरे समाप्त होने लगता है।
घर का कोई सदस्य अगर बहुत दिनों से बीमार हों या अकाल
मृत्यु का डर या अन्य कोई स्वास्थ्य से सम्बन्धित बड़ी समस्या हो, तो
प्रत्येक कमरें के बाहर और बीमार व्यक्ति के सिरहाने पर बांसुरी का प्रयोग
करना चाहिए इससे बहुत जल्दी असर होने लगेगा।
चांदी या बांस से बनी बांसुरी के बारे में एक जबरदस्त कमाल
की बात ये है कि जब ऐसी बांसुरी को हाथ में लेकर हिलाया जाता है, तो बुरी
आत्माएं दूर हो जाती है और जब इसे बजाया जाता है, तो ऐसी मान्यता है कि
घरों में शुभ चुम्बकीय प्रवाह का प्रवेश होता है।
धार्मिक ग्रंथों के अनुसार चांदी की बांसुरी अगर आपके घर
में होगी तो उस घर में पैसों से जुड़ी कोई परेशानी नहीं होगी और रोजगार के
अवसर तेजी से बढने लगेंगे।
घर में सोने की बांसुरी घर में रखने से उस घर में लक्ष्मी रहने लग जाती है और ऐसे घर में पैसा ही पैसा होता है।
सास-बहू की टेंशन का कम करने के वास्तु टिप्स क्या आप परेशान हैं! तो आजमाएं ये टोटके ज्योतिष : इन कारणों से शुरू होता है बुरा समय