हनुमान जयंती पर धनवान बनने के लिए करें 4 चमत्कारिक उपाय
Astrology Articles I Posted on 11-04-2017 ,08:55:59 I by: Amrit Varsha
इस बार हनुमान जयंती विशेष असर देने वाली है। मंगलवार को बजरंगबली का जन्मेदिन मनाया जा रहा है। शास्त्रों में हनुमानजी को चमत्कारिक और तुरंत सफलता देने वाले देवता माने गए हैं। हनुमान जयंती, मंगलवार अथवा शनिवार के दिन उनके टोटके विशेष रूप से धन प्राप्ति के लिए किए जाते हैं। साथ ही यह टोटके हर प्रकार का अनिष्ट भी दूर करते हैं।
पहला टोटका मंगलवार को कच्ची धानी के तेल के दीपक में लौंग डालकर हनुमान जी की आरती करें। लगातार 21 मंगलवार तक यह उपाय करन से कैसा भी संकट हो दूर होने लगता है। यही नहीं रूका हुआ पैसा भी मिलने की संभावना बढ जाती है।
दूसरा टोटकाअगर धन लाभ की स्थितियां बन रही हो, किन्तु फिर भी लाभ नहीं मिल रहा हो, तो मंगलवार या हनुमान जयंती के दिन गोपी चंदन की नौ डालियां लेकर केले के वृक्ष पर टांग देनी चाहिए। स्मरण रहे यह चंदन पीले धागे से ही बांधना है। इसके अलावा शनिवार की शाम शमी वृक्ष के सामने दो घी के दिए जलाने से धन का आगम होने लगता है।
तीसरा टोटका
एक नारियल पर कामिया सिन्दूर, मौली, अक्षत अर्पित कर पूजन करें। फिर हनुमान जी के मन्दिर में चढ़ा आएं। केवल 45 दिनों में चमत्का र दिखने लगेगा और धन लाभ होगा।
चौथा टोटका
पीपल के वृक्ष की जड़ में तेल का दीपक जला दें। फिर वापस घर आ जाएं एवं पीछे मुड़कर न देखें। धन लाभ होने लगेगा। इसके अलावा यदि कभी मंगलवार के दिन अमावस्या पडे तो उस रात 12 बजे बाद और 1 बजे से पहले बरगद के पेड को सिंदूर से पोतना और इत्र लगाना धन को खींचने लगता है।
ध्यान रहे कि हनुमानजी की पूजा-अर्चना और व्रत के दौरान ब्रह्मचर्य का पालन कर संयमपूर्वक रहना चाहिए। जो भी प्रसाद हनुमान को चढ़ाया जाए वह शुद्ध होना चाहिए। हनुमानजी की पूजा में घी अथवा चमेली के तेल का दीपक ही उत्तम होता है। प्रभु हनुमानजी को लाल फूल प्रिय हैं। उन्हें पूजा में लाल फूल ही चढ़ाने से वे प्रसन्न होते हैं।
हनुमानजी की मूर्ति को जल व पंचामृत से स्नान कराने के बाद सिंदूर में तिल का तेल मिलाकर लगाने से वे प्रसन्न होते हैं।
हनुमानजी की साधना हमेशा पूर्व दिशा की ओर मुंह करके ही करना चाहिए।
मिलेगी सरकारी नौकरी अगर करें ये खास उपाय 3 दिन में बदल जाएगी किस्मत, आजमाएं ये वास्तु टिप्स इस पेड की पूजा से लक्ष्मी सदा घर में रहेगी