शाहरुख़ को इसलिए है 555 नंबर से प्यार?

कुछ लोग कामयाबी हासिल करने के लिए अंधविश्वास की किसी भी हद तक चले जाते हैं और टोटकों पर ज़्यादा भरोसा करते हैं। इनमें बॉलीवुड सितारे नंबर वन पोजीशन पर आते हैं।


फिल्मी दुनिया का ‘किंग’ कहने वाले शाहरुख़ ख़ान अपनी तमाम गाड़ियों का नंबर 555 ही लेना चाहते हैं। उनका मानना है कि जब तक यह नंबर उनके पास रहेगा, स्टारडम में नंबर 1 की कुर्सी कोई भी नहीं छीन पाएगा। इसीलिए वे इस नंबर के लिए लाखों रूपए देने से भी नहीं चूकते।
अपने ज़माने के सदाबहार हीरो अशोक कुमार अंधविश्वास की हद तक इस बात को मानते थे कि अगर किसी कार के नंबर प्लेट पर सात का अंक होगा तो उस कार का एक न एक दिन एक्सीडेंट ज़रूर होगा। उनको इस बात पर भरपूर यक़ीन था कि घर में कुता पालने से इंसान का भाग्योदय होता है।
राज कपूर भी इस मर्ज़ से मुक्त नहीं थे। शॉट लेते वक़्त अगर बीच में ही कोई छींक दे तो वे शूटिंग ही रोक देते थे। दो मिनट तक ‘लाइट्स ऑफ़’ करवाने के बाद ही दोबारा शूटिंग शुरू होती थी। इसी तरह वे अपनी हर हीरोइन को किसी एक सीन में सफेद साड़ी ज़रूर पहनाते थे।
संगीतकार ओपी नैयर अपने मधुर संगीत और अक्खड़ मिज़ाज के लिए जितने प्रसिद्ध थे उतने ही वे ज्योतिष में अपने अंधविश्वास की हद तक आस्था रखने के लिए भी जाने जाते थे। जब आशा भोसले के साथ उनका विवाद और अलगाव हुआ तो उन्होंने यही कहा था कि उन्हें इस बात का पहले से ही पता था, इसलिए उन्हें कोई आश्चर्य नहीं हुआ। ज्योतिष के ज़रिए इस अलगाव को उन्होंने पहले ही देख लिया था। वे बात-बात पर हाथ की रेखाओं को पढ़ने की बात करते थे।
शनि की साढे़साती के अशुभ फलों के उपाय
ये तीन चीजें करती हैं मां लक्ष्मी को आने को विवश
मिलेगी सरकारी नौकरी अगर करें ये खास उपाय

Home I About Us I Contact I Privacy Policy I Terms & Condition I Disclaimer I Site Map
Copyright © 2024 I Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved I Our Team