शनिवार के दिन बाल कटवाने से घर में आती है...
Astrology Articles I Posted on 29-02-2020 ,12:58:44 I by: vijay
हमने
अक्सर बडे लोगों से यह सुना है कि हमें मंगलवार, गुरुवार तथा शनिवार को
नाखून और बाल नही कटवाने चाहिए। कुछ लोग उनकी बातें भी मानते है। लेकिन
हमने कभी यह जानने की कोशिश नही की कि आखिर इसके पीछे क्या कारण है!
शास्त्रों
के मुताबिक, हिंदू धर्म में ये सप्ताह के कुछ ऐसे दिन हैं, जिनमें बाल और
नाखून काटना अशुभ माना जाता है। ऐसा भी कहा जाता है कि इन दिनों में नाखून
या बाल कटवाने से हमें नाकारात्मक ऊर्जा मिलती है। मंगलवार को नाखून
काटने से भाईयों में मन मुटाव होता है तथा शरीर में रक्त सम्बंधी रोग भी हो
जाते हैं। इस दिन बाल कटवाने से धन की हानि होती है। मंगल ग्रह कमजोर हो
तो मंगलवार को बाल कभी भी न कटवाएं अन्यथा मंगल ग्रह अशुभ फल देने लगता है।
गुरुवार को नाखून काटने से शिक्षा में कमी आती है। इस दिन ग्रहों से आने
वाली किरणें शरीर पर प्रतिकूल प्रभाव डालती हैं। इसलिए ऐसा करने से पेट से
सम्बंधित रोग भी हो सकते हैं। इस दिन बाल कटवाना भी शुभ नही माना जाता
क्योंकि ऐसा करने से बडे-बुर्जुगों से अनबन होती है तथा दाम्पत्य जीवन में
तनाव बना रहता है।
शनिवार को नाखून काटने से आयु में कमी आती है तथा घर में दरिद्रता का वास
हो जाता है। शनिवार के दिन बाल कटवाने से मन में गलत काम करने के विचार आते
हैं तथा शनि ग्रह की शक्ति में कमी आती है। जो लोग गठिया तथा कमर दर्द से
पीडित हैं इस दिन बाल कटवाने से उनका यह रोग बढ जाता है।
इस पेड की पूजा से लक्ष्मी सदा घर में रहेगी
ये तीन चीजें करती हैं मां लक्ष्मी को आने को विवश इन 4 उपायों से आपके पास पैसा खिंचा चला आएगा