क्या बनेंगे आप अगले जन्म में, जानना चुटकियों का खेल
Astrology Articles I Posted on 16-06-2017 ,10:04:25 I by: Amrit Varsha
आज के कर्मों और पूर्वजन्मन में किए कर्मों के अनुसार ही हमारी योनि तय होती है। ज्योेतिषियों के अनुसार यदि हम ऐसे कर्म करेंगे तो हमें यह योनि मिलेगी-
जो व्यक्ति अधिक विषय वासना में डूबा रहता हे और अपनी समस्त ऊर्जा व्यर्थ करता है, उसे अगले जन्म में मंदबुद्धि की उपाधि प्राप्त होती हे और ऊर्जा का सही से इस्तमाल भी नहीं कर पाता है।
जिस इंसान ने इस बार मनुष्य योनि में जन्म लिया है, यह उसके प्रारब्ध यानी कि पिछले जन्मों के संस्कार, कर्म और गुणों से यह सौभाग्य से प्राप्त होता है। रजो गुण वाले लोग मनुष्य की योनि की ओर जाते हैं।
सात्विक गुण वाले लोग उपर के लोको की और जाते हैं और जो तमो गुण प्रधान निम्नण स्तरीय योनियों में भ्रमण करते हैं।
मान्यता है कि जो व्यक्ति इस जन्म में परोपकारी होता हे और दूसरों की मदद करता है वह व्यक्ति अगले जन्म में एक समाज सेवी, संस्कारी और दयालु के रूप में जन्म लेता है।
इस जन्म में अगर मनुष्य धन का लालच नहीं रखता और उदारवादी दृष्टि कोण का होता है और धन का अच्छे कार्यो में नियोजन करते है तो अगले जन्म में उसे अनायास धन की प्राप्ति होती है और उसे अगले जन्म में भी उस धन को अच्छे कार्य में लगाने का अवसर प्राप्त होता है।
यदि कोई व्यक्ति इस जन्म में आलसी होता है और कम समय में हो जाने वाले कार्य में रूचि लेता है तो वह अगले जन्म में अजगर की योनि को पाता है।
कुंवारे युवक-युवतियों को निहाल करेगा वर्ष 2017 इस पेड की पूजा से लक्ष्मी सदा घर में रहेगी
नववर्ष में अपनी झोली में खुशियां भरने के लिए करें ये 6 उपाय