यदि घर के दरवाजे पर काले घोडे की नाल लटकाई जाए तो..

हिन्दु धर्म में शनिवार का दिन भगवान शनिदेव को समर्पित होता है। कहा जाता है काला घोड़ा सौभाग्य का प्रतीक होता हैं। काले घोडे के पैरों में लगी नाल का उपयोग कई प्रकार के उपायों में किया जाता रहा है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार यदि घर के दरवाजे पर उसकी नाल लटकाई जाए तो जातक भाग्यशाली माना जाता है।


वहीं ज्योतिष भी बताते है कि काले घोडे की नाल से आपके घर की नकारात्मक ऊर्जा दूर हो सकती है। बहुत से लोगों को यह जानने की इच्छा होती है की घोडे की नाल से उन्हें क्या क्या फायदे मिल सकते है। तो आइए हम आपको बताते है आखिर काले घोडे की नाल का क्या लाभ और इसका क्या महत्व है। घोडे की नाल से हमें कई लाभ हो सकते है। मगर यह ध्यान रहे कि वह नाल काले घोडे की दाहिए पांव की होनी चाहिए। क्योंकि वहीं नाल को शुभ मानी जाती है।

जिस प्रकार छोटे बच्चों को बुरी नजर से बचाने के लिए उनके मां-बाप, दादा-दादी उन्हें काला टिक्का लगाते हैं, ठीक उसी प्रकार मकान, दुकान, प्रॉपर्टी और व्यापार आदि को लोगों की बुरी नजर से बचाने के लिए काले घोडे की नाल को विशेष रूप से महत्वपूर्ण मानी जाती है।

शास्त्रों के अनुसार घर के मुख्यद्वार पर काले घोडे की नाल लगाने से घर पर किसी की बुरी नजर नहीं लगती और बरकत बनी रहती है, क्योंकि ज्योतिषी विद्या के मुताबिक काले घोडे के पैरों पर शनि का विशेष रूप से प्रभाव होता है। मगर एक बात का ध्यान रखें काले घोडे की वही नाल फायदेमंद होती है जो काफी घिस चुकी हो यानि की बहुत चल चुकी हो, क्योंकि ऐसा कहा जाता है कि शनि देव को मेहनत करने वालों से खुशी मिलती है तभी उनका प्रभाव उस नाल पर होता है जो ज्यादा चल चुकी हो।

यदि आप काले घोडे की नाल की अंगूठी बनवाकर उसे पहनेंगे तो आपके ऊपर चल रही शनि की दशा से मुक्ति हो सकती है, जो कि किसी भी पूजा पाठ, हवन, यज्ञ या मंत्र से नहीं मिलती। वैज्ञानिक दृष्टि से देखा जाए तो घोडे की नाल की अंगूठी धारण करने से हमारे शरीर में खून का संचार बेहतर होगा और साथ ही साथ आयरन की कमी भी दूर होगी। मानसिक तनाव, डिप्रेशन एवं मन के डर को दूर करने में भी यह अंगूठी बहुत लाभदायक सिद्ध होती है, इसकी वजह से जातक अच्छी और गहरी नींद ले सकता है।

अगर आपके घर में या दुकान में तिजोरी है और आपको चोरी का डर लगा रहता है तो आपको बस इस नाल को अपनी तिजोरी में रख देना है इससे आपके धन की सुरक्षा होगी और किसी भी प्रकार की आर्थिक हानि होने के डर से मुक्ति मिलेगी। घर में क्लेश रहता हो, आर्थिक उन्नति नहीं हो रही हो या किसी ने तंत्र क्रिया की हो तो घर के मुख्य द्वार पर काले घोडे की नाल को अंग्रेजी के ‘यू’ अक्षर के आकार में लगा दें। कुछ ही दिनों में नाल के प्रभाव से सब कुछ ठीक हो जाएगा।

यह उन विद्यार्थियों के लिए लाभकारी है जिनका पढाई में मन नहीं लगता या जो प्रतियोगी परीक्षाओं की त्यारी कर रहे हों, नाल के उपयोग से विद्यार्थियों का आत्म-विश्वास बढता है और वह मन लगा कर पढते है और सफलता प्राप्त करते है। अनाज की कमी को दूर करने के लिए आप इस नाल को घर में स्थापित कर सकते है, ऐसा करने से घर में सम्पूर्णता और खुशहाली बनी रहेगी।
इस पेड की पूजा से लक्ष्मी सदा घर में रहेगी

करें ये 15 उपाय, नहीं रहेंगे कुंवारे, होगी जल्‍दी शादी
ये तीन चीजें करती हैं मां लक्ष्मी को आने को विवश

Home I About Us I Contact I Privacy Policy I Terms & Condition I Disclaimer I Site Map
Copyright © 2025 I Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved I Our Team