शोहरत और दौलत चाहिए तो सोना पहनिए, कुछ दिनों में दिखने लगेगी करामात
Astrology Articles I Posted on 30-01-2017 ,12:13:03 I by: Amrit Varsha
ज्योतिष के अनुसार सोने को धारण करने से जीवन में कई करामात हो सकते हैं।
बहुत कम लोग जानते होंगे कि सोना न केवल अच्छी सेहत बल्कि दौलत और शोहरत
भी दे सकता है।
यदि किसी व्यक्ति को सम्मान या राजकीय अधिकारियों से सहयोग प्राप्त करना है तो उसे सोना अवश्य धारण करना चाहिए।
दांपत्य अथवा वैवाहिक जीवन में खुशियां लाने के लिए गले में सोने की चेन पहनें।
सोना ऊर्जा और गर्मी दोनों ही पैदा करता है | साथ ही, ये विष के प्रभाव को दूर भी करता है | अगर सर्दी जुकाम या साँस की बीमारी हो तो रिंग फिंगर में सोना पहने लाभ मिलने लगेगा।
जिन मां बच्चे उनकी बातें नहीं मानते उन्हें भी सोना पहनने से बच्चे उनकी बात सुनने लगते हैं।
यदि आप दुबले हो और वजन सभी उपाय करने के बाद नही बढ़ पा रहा तो सोना पहनना आपके वजन को बढ़ा सकता है ।
सोने की बालियां या झुमके न पहनने से स्त्रियों में स्त्री रोग, कान के रोग, डिप्रेशन में होता है। उनमे हीन भावना घर कर चुकी होती है।
हाथ में सोने या चांदी का कड़ा धारण न करने पर इससे जातकों के हाथ-पैरों में दर्द रहता है। जो जातक हमेशा सोने या तांबे की धातु धारण नहीं करते, उन्हें समय पर यश, मान-सम्मान नहीं मिलता या ह्रदय संबंधी रोग होते हैं।
कई बरसों के बाद भी यदि संतान नहीं हो रही है तो उसे अनामिका ऊंगली में सोने की अंगूठी पहनने से लाभ होता है।
एकाग्रता बढ़ाने के लिए तर्जनी यानि इंडैक्स फिंगर में सोने की अंगूठी पहनने से आपको फायदा होगा।
घर में सोना रखना है तो उसे ईशान या नैऋत्यन कोण में ही रखें और ध्याीन रहे इसे हमेशा लाल कपड़े में बांधकर ही रखें।
आपको लगता है की आपका बेटा, बेटी अपने रास्ते से भटक रहे है तो उन्हें सोना पहनाना शुभ होगा।
इन 4 उपायों से आपके पास पैसा खिंचा चला आएगा क्या आप परेशान हैं! तो आजमाएं ये टोटके नववर्ष में अपनी झोली में खुशियां भरने के लिए करें ये 6 उपाय