अगर आपके अंदर हैं यह आदतें तो तुरंत छोड़
दीजिए,क्योंकि ...
Astrology Articles I Posted on 04-02-2019 ,16:17:35 I by: vijay
लगभग सभी लोगों
की यही इच्छा रहती है कि उसके पास बहुत सारा धन हो जिससे वह अपना जीवन ठीक
प्रकार से व्यतीत कर सके अधिक धन कमाने के चक्कर में सभी लोग दिन-रात कड़ी
मेहनत करते हैं। परंतु कड़ी मेहनत करने के बावजूद भी धन कमाने में सफलता
हासिल नहीं हो पाती है। ऐसी स्थिति में व्यक्ति निराश हो जाता है और
अपने भाग्य को दोष देने लगता है।
दरअसल, शास्त्रों के अनुसार हमारे अंदर
कई ऐसी छोटी-छोटी आदतें होती है जो हमें धनवान नहीं बनने देती। आज हम इस
लेख के माध्यम से ऐसी आदतों के बारे में बताने वाले हैं जो आदतें व्यक्ति
को हमेशा गरीब बनाकर रखती हैं। अगर आपके अंदर यह आदतें हैं तो तुरंत छोड़
दीजिए।
ये आदतें हमेशा बना कर रखती गरीब है।
खाना खाने के बाद जूठे बर्तन...
अगर आप खाना खाने के बाद जूठे
बर्तनों को ज्यादा देर तक रखते हैं तो इससे शनि का प्रभाव पड़ता है इसके
अलावा अगर आप खाना खाने के तुरंत पश्चात जूठे बर्तनों को साफ कर लेते हैं
तो इससे धन की देवी माता लक्ष्मी जी की कृपा प्राप्त होती है इसलिए आप खाना
खाने के बाद जूठे बर्तन ना रखें।
रोजाना अपने बिस्तर को साफ...जो व्यक्ति रोजाना अपने बिस्तर को
साफ नहीं करते हैं उनके घर में हमेशा दरिद्रता बनी रहती है इसलिए आप लोग
अपने पूरे घर की साफ सफाई के साथ-साथ अपने बिस्तर को भी साफ कीजिए।
थाली में खाना छोड़ना गरीबी का मुख्य कारण...कई लोगों में ऐसी
आदतें होती है कि वह आवश्यकता से अधिक भोजन अपनी थाली में परोस लेते हैं और
वह उस भोजन को खा नहीं पाते हैं और खाना ऐसे ही छोड़ देते हैं परंतु
शास्त्रों के मुताबिक थाली में खाना छोड़ना गरीबी का मुख्य कारण है।
सूर्यास्त के पश्चात घर में झाड़ू लगाना अशुभ...शास्त्रों में
उल्लेख किया गया है कि सूर्यास्त के पश्चात घर में झाड़ू नहीं लगाना चाहिए
ऐसा करना अशुभ माना जाता है अगर आप सूर्यास्त के पश्चात अपने घर में झाड़ू
लगाते हैं तो इसका अर्थ होता है कि आप अपनी खुशियों की सफाई कर रहे हैं।
पूजा की थाली से करें लक्ष्मी-गणेश को प्रसन्न सौ सालों में पहली बार नवग्रह 2017 में करेंगे अपनी राशि परिवर्तन केवल 3 सिक्के चमका सकते हैं किस्मत