वास्तु शास्त्र : इस रंग के जूते रोकते है तरक्की
Vastu Articles I Posted on 01-05-2020 ,10:17:45 I by: vijay
जूते इंसान की छवि बताते है। वहीं लोगों का मानना भी है कि यदि किसी की
आर्थिक स्थिति जांचनी हो तो उसके जूते को देखना चाहिए। कुल मिलाकर अच्छे
कपड़ो के साथ-साथ अच्छे जूते भी होना आवश्यक है। लेकिन ज्योतिषशास्त्र में
आपके जूतों को आपके सौभाग्य से जोड़कर देखा जाता है। ज्योतिषशास्त्र में
जूतों को लेकर कई बातें बताई गई है।
वहीं ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक
जूते आपकी किस्मत बदलने में भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इसी वजह
से जूते पहनते समय इन बातों को ध्यान में रखना जरूरी होता है।
मंदिर में जाते समय भूलकर भी नहीं करें ये काम मंदिर या किसी और जगह से कोई
आपके जूते पहन जाए तो आपको वहां से किसी दूसरे के जूते पहनकर नहीं आना
चाहिए। यदि आप किसी दूसरे के जूते पहनकर आते हैं तो इससे आप उसकी दरिद्रता
और परेशानियां भी अपने साथ ले आते हैं।
फटे जूते पहनकर नई नौकरी पर नहीं
जाएं वास्तुशास्त्र के अनुसार, अगर आपके जूते फट गए हैं तो उन्हें न पहनें।
ऐसा कहा जाता है कि उधड़े और फटे हुए जूते पहनकर नई नौकरी पर तो बिल्कुल
ही नहीं जाना चाहिए, इससे काम में असफलता मिलती है।
भूरे रंग के जूते रोकते है तरक्की वास्तुशास्त्र के मुताबिक, ऑफिस या अपने
किसी अन्य कार्यक्षेत्र में भूरे जूते पहनकर जाना सही नहीं माना जाता है।
इन जगहों पर भूरे जूते पहनकर जाने से तरक्की के रास्ते रूकते हैं। यदि कोई
आपको तोहफे में जूते देता है तो आपको वो जूते नहीं पहनने चाहिए।
बता दें
कि जूते का संबंध शनि से होता है, यदि आप किसी के दिए हुए जूते पहनते हैं
तो उसके ऊपर यदि शनि का प्रकोप चल रहा होता है तो उसका प्रभाव आप पर पडने
लगता है।
करें ये 15 उपाय, नहीं रहेंगे कुंवारे, होगी जल्दी शादी क्या आप परेशान हैं! तो आजमाएं ये टोटके मिलेगी सरकारी नौकरी अगर करें ये खास उपाय