इन टोटकों से नहीं रहेगी रूपये-पैसों की कमी
Vastu Articles I Posted on 19-09-2018 ,16:34:11 I by: vijay
हर कोई पैसे को रोकना और उसमें बढोतरी चाहता है, ऐसे में पर्स पर ऐसे
प्रयोग किए जा सकते हैं जिनसे पैसों में बरकत होने लगती है। इस संबंध में
वास्तु द्वारा कई महत्वपूर्ण टिप्स दी गई हैं। जिन्हें अपनाने पर व्यक्ति
को भी धन की कमी का एहसास ही नहीं होता है।
वास्तु शास्त्र के अनुसार पर्स में ऐसे वस्तुएं हरगिज न रखें जो नकारात्मक ऊर्जा को संचारित करती हैं।
पर्स में किसी भी प्रकार के बिल या भुगतान से संबंधित कागज नहीं रखने चाहिए।
अपने पर्स में एक लाल रंग का लिफाफा रखें। इसमें आप अपनी कोई भी मनोकामना एक कागज में लिख कर रखें। वह शीघ्र पूरी होगी।
बैग में लाल रेशमी धागे से एक गांठ बांध कर रखें। महिलाओं के पर्स में शीशा और छोटा चाकू अवश्य रखना चाहिए।
बैग में
रुपये पैसे जहां रखते हों वहां पर कौड़ी या गोमती चक्र अवश्य रखें।
चाबी को छल्ले में डाल कर रखें। यदि इस छल्ले में लाफिंग बुद्धा या अन्य
कोई फेंगशुई का प्रतीक अच्छा रहता है। पर्स में किसी भी प्रकार का पिरामिड
रखें। यह आपके लिए लाभदायक होगा।
रात्रि में सोते समय पर्स
कभी भी सिरहाने ना रख कर उसे हमेशा अलमारी में रखें। पर्स में रूपये कभी भी
मोड या फोल्ड कर ना रखे। पर्स में कभी भी रुपयों के साथ कोई बिल-रसीद या
टिकट ना रखे इससे विवाद बड़ता है।
पर्स में सिक्कों की व्यवस्था अलग हो तथा बंद कर के रखें पर्स खोलते समय सिक्का नीचे नहीं गिरना चाहिए, इससे अपव्यय बढता है।
अपने पर्स में किसी पूर्णिमा को लाल रेशमी कपडे में चुटकी भर या 21 दाने अखंडित चावल बांध कर छुपा कर रखने से बेवजह खर्च नहीं होता है।
राशी के अनुसार रखे पर्स का रंग
मेष,सिंह, और धनु राशि वाले अपना पर्स लाल या नारंगी रंग का रखे, तो लाभ होगा।
वृष,कन्या, और मकर राशि वालों को भूरे रंग का पर्स तथा मटमैले रंग का पर्स बहुत फायदा पंहुचायगा।
मिथुन,तुला, और कुम्भ राशि वाले यदि नीले रंग व सफ़ेद रंग
का प्रयोग करते है तो मानसिक स्थति के साथ साथ धन के के आगमन के रास्ते भी
खुलेंगे।
कर्क,वृश्चिक, और मीन राशि को तो हमेशा हरा रंग और सफ़ेद रंग का प्रयोग अपने पर्स में करना लाभदायक रहेगा।
शनि की साढे़साती के अशुभ फलों के उपाय नववर्ष में अपनी झोली में खुशियां भरने के लिए करें ये 6 उपाय इस पेड की पूजा से लक्ष्मी सदा घर में रहेगी